चैंपियंस ट्रॉफी के 5 अनोखी बातें जो आप नहीं जानते

Champions Trophy Unknown Fact: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है। 8 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी कुछ अनोखी बातें जान लेते हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025
01 / 07
Image Credit : ICC

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। जहां सभी 8 टीमें चैंपियन बनने के लिए 4-4 के दो ग्रुप में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे।

दो ग्रुपों में बंटी हैं 8 टीम
02 / 07
Image Credit : ICC

दो ग्रुपों में बंटी हैं 8 टीम

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान के साथ भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम है तो वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका है।

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की 5 अनोखी बातें
03 / 07
Image Credit : ICC

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की 5 अनोखी बातें..

इससे पहले मिनी वर्ल्ड कप के नाम से विख्यात इस टूर्नामेंट से जुड़ी 5 अनोखी बातों के बारे में जान लेते हैं। पहली अनोखी बात यह है कि यह टूर्नामेंट पहले इस नाम से नहीं जाना जाता था। चैंपियंस ट्रॉफी पहले आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था जहां एक ही हार से टीमें बाहर हो जाती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी अनोखी बात
04 / 07
Image Credit : ICC

चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी अनोखी बात

यह आईसीसी का ऐसा पहला टूर्नामेंट था जिसमें संयुक्त रुप से विजेता चुना गया था। साल 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त रुप से विजेता चुना गया था। बारिश से बाधित इस मैच में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर्स घोषित किया गया जो आईसीसी इवेंट में इस तरह की पहली घटना थी।

सचिन तेंदुलकर का मास्टरक्लास
05 / 07
Image Credit : ICC

सचिन तेंदुलकर का मास्टरक्लास

1998 के चैंपियंस ट्रॉफी मैच में सचिन ने अकेले ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। दरअसल इस मुकाबले में उन्होंने बैट ओर बॉल दोनों से वनडे क्रिकेट का सबसे यादगार प्रदर्शन किया था। बैटिंग में जहां सचिन 128 गेंद में 141 रन की पारी खेली थी वहीं गेंदबाजी में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में अहम योगदान दिया था।

आईसीसी इवेंट में साउथ अफ्रीका की धूम
06 / 07
Image Credit : ICC

आईसीसी इवेंट में साउथ अफ्रीका की धूम

चोकर्स का टैग वाली साउथ अफ्रीका के लिए यह इवेंट बेहद खान मायने रखता है। दरअसल 1998 में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की विजेता थी। यह आखिरी आईसीसी इवेंट था जब साउथ अफ्रीका चैंपियन बनी थी।

फखर जमां की ऐतिहासिक पारी
07 / 07
Image Credit : ICC

फखर जमां की ऐतिहासिक पारी

साल 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था तो इस मुकाबले में फखर जमां ने ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 106 गेंद पर 114 रन की पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी में ये न केवल सबसे तेज शतकीय पारी थी बल्कि इसके दम पर पाकिस्तान 180 रन से विजेता भी बना था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited