दक्षिण अफ्रीका का रामभक्त बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज
Keshav Maharaj, Number one Bowler in ODI Ranking: दक्षिण अफ्रीका के सीनियर खिलाड़ी और बांए हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी की बदौलत मेहमान टीम पहले वनडे में 98 रन के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ और वो एक बार फिर वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए। दूसरी बार महाराज इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुए हैं।(फोटो क्रेडिट AP)

कंगारुओं के खिलाफ झटका पंजा
केयर्न्स में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में केशव महाराज ने 297 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और 10 ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। (फोटो क्रेडिट AP)

तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर की कमर
केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उन्होंने मार्नस लाबुशेन(1), कैमरन ग्रीन(3), जोश इंग्लिस(5), एलेक्स कैरी(0) और आरोन हार्डी(4) को पवेलियन भेजा। 89 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। उनमें से 5 का शिकार महाराज ने किया। उनकी फिरकी का तोड़ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास नहीं था। महाराज ने पांच विकेट 4.2 ओवर में महज 9 रन देकर चटका लिए थे। (फोटो क्रेडिट AP)

चुने गए मैन ऑफ द मैच
केशव महाराज ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम की जीत के बाद इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। करियर में पहली बार महाराज ने पांच विकेट झटकने का कारनामा किया। ये उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया।(फोटो क्रेडिट @ProteasMenCSA X)

तिहरा शतक जड़ने वाले पहले द. अफ्रीकी स्पिनर
केशव महाराज ने अपने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे कर लिए। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर हैं। उनसे पहले इमरान ताहिर के नाम तीनों फॉर्मेट में 291 विकेट अपने नाम किए थे। महाराज ने अबतक दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 203, वनडे में 63 और टी20आई में 38 विकेट सहित कुल 304 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। (फोटो क्रेडिट @ProteasMenCSA X)

आईसीसी रैंकिंग में फिर बने नंबर वन
केशव महाराज आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा और कुलदीप यादव को पछाड़कर पहला स्थान फिर से हासिल कर लिया है। महाराज के खाते में 687 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। उन्हें ताजा रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। महाराज पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नवंबर 2023 में पहली बार पहले पायदान पर मोहम्मद सिराज को पछाड़कर पहुंचे थे। उसके बाद से वो लगातार टॉप-5 में बने हुए हैं। (फोटो क्रेडिट @ProteasMenCSA X)

ऐसा रहा है महाराज का वनडे करियर
केशव महाराज का वनडे करियर अबतक शानदार रहा है। अबतक खेले 49 मैच की 48 पारियों में 63 विकेट 30.46 के औसत और 4.57 की इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। दो बार वो पारी में चार या उससे ज्यादा और एक बार पांच विकेट चटकाने में सफल रहे। (फोटो क्रेडिट @ProteasMenCSA X)

अन्य फॉर्मेट में कैसा है रैंकिंग में हाल
वनडे में दुनिया के नंबर वन बॉलर केशव महाराज गेंदबाजी की टेस्ट रैंकिंग में 20वें और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 37वें स्थान पर काबिज हैं। वनडे वाली छाप केशव टेस्ट और टी20 में नहीं छोड़ सके हैं। (फोटो क्रेडिट @ProteasMenCSA X)

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri को मिली नई रिलीज डेट, इस दिन दस्तक देगी कार्तिक-अनन्या की फिल्म

Jitiya Vrat Paran Muhurat, Vidhi: जितिया व्रत का पारण कितने बजे होगा? जानें जितिया व्रत की पारण विधि

Opinion: हिंदी दिवस नहीं, हिंदी का हर दिन चाहिए!

Nano Banana भूल जाएंगे! अब Vintage AI Portraits का ट्रेंड, जानिए 5 सबसे कमाल के प्रॉम्प्ट्स

नेपाल: क्या पशुपतिनाथ मंदिर में भी हुई तोड़फोड़? पांच दिनों बाद भक्तों के लिए खुला बाबा का द्वार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited