दीप दासगुप्ता ने चुनी, एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन

India Playing XI Asia Cup: एशिया कप में शुभमन गिल की एंट्री ने भारत की बैटिंग ऑर्डर में उथल-पुथल मचा दी है। गिल का नाम जब तक नहीं आया था, सब मानकर चल रहे थे कि शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ही ओपनिंग करेगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शुभमन के आने से सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने एशिया कप के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर उनके प्लेइंग इलेवन में आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

01 / 07
Share

एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो?

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 9-28 सितंबर के बीच यूएई और अबूधाबी में खेला जाएगा। सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है और ऐसे में चुनौती अब प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर है। टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करने जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो, इस पर चर्चा शुरू हो गई है। (साभार-BCCI)

02 / 07
Photo : BCCI

गिल के आने से बढ़ी चुनौती

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप पहले से सेट थी। लेकिन शुभमन गिल की वापसी ने इस फॉर्मेट के बैटिंग लाइअप में पूरी तरह से बदलाव ला दिया है। गिल को उप-कप्तान बनाया गया है और ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना तय है। उनके आने से संजू सैमसन का पत्ता कटना तय है, क्योंकि वह पिछले दो सीरीज से अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे। (साभार-BCCI)

03 / 07
Photo : BCCI

दीप दासगुप्ता ने चुनी प्लेइंग इलेवन

ऐसे में एशिया कप की प्लेइंग इलेवन को लेकर दीप दासगुप्ता ने अपनी पसंद बताई है। उन्होंने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है, जैसा कि गिल के आने से तय था। ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को शामिल किया है। (साभार-X Deep Dasgupta)

04 / 07
Photo : BCCI

दीप दासगुप्ता की ओपनिंग जोड़ी

दीप दासगुप्ता के अनुसार ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो काम विराट किया करते थे, वही काम शुभमन गिल को करना चाहिए। उन्हें एक छोर पर लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करनी चाहिए। (साभार-X Deep Dasgupta)

05 / 07
Photo : BCCI

दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर

दीप दासगुप्ता के अनुसार एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को जगह मिलनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मिडिल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज की सिफारिश की है, जो शुरुआती 5 गेंद में ही 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हों। (साभार-X Deep Dasgupta)

06 / 07
Photo : BCCI

बुमराह के अलावा दूसरा तेज गेंदबाज कौन

दीप दासगुप्ता ने जसप्रीत बुमराह के अलावा दूसरा तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या को बताया है। आपको बता दें कि इस टीम में बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। (साभार-X BCCI)

07 / 07
Photo : BCCI

एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन (Deep Dasgupta द्वारा चुनी गई)

दीप दासगुप्ता ने एशिया कप के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, वे इस प्रकार है- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।