दीप दासगुप्ता ने चुनी, एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन
India Playing XI Asia Cup: एशिया कप में शुभमन गिल की एंट्री ने भारत की बैटिंग ऑर्डर में उथल-पुथल मचा दी है। गिल का नाम जब तक नहीं आया था, सब मानकर चल रहे थे कि शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ही ओपनिंग करेगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शुभमन के आने से सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने एशिया कप के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर उनके प्लेइंग इलेवन में आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?
एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो?
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 9-28 सितंबर के बीच यूएई और अबूधाबी में खेला जाएगा। सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है और ऐसे में चुनौती अब प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर है। टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करने जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो, इस पर चर्चा शुरू हो गई है। (साभार-BCCI)
गिल के आने से बढ़ी चुनौती
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप पहले से सेट थी। लेकिन शुभमन गिल की वापसी ने इस फॉर्मेट के बैटिंग लाइअप में पूरी तरह से बदलाव ला दिया है। गिल को उप-कप्तान बनाया गया है और ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना तय है। उनके आने से संजू सैमसन का पत्ता कटना तय है, क्योंकि वह पिछले दो सीरीज से अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे। (साभार-BCCI)
दीप दासगुप्ता ने चुनी प्लेइंग इलेवन
ऐसे में एशिया कप की प्लेइंग इलेवन को लेकर दीप दासगुप्ता ने अपनी पसंद बताई है। उन्होंने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है, जैसा कि गिल के आने से तय था। ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को शामिल किया है। (साभार-X Deep Dasgupta)
दीप दासगुप्ता की ओपनिंग जोड़ी
दीप दासगुप्ता के अनुसार ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो काम विराट किया करते थे, वही काम शुभमन गिल को करना चाहिए। उन्हें एक छोर पर लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करनी चाहिए। (साभार-X Deep Dasgupta)
दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर
दीप दासगुप्ता के अनुसार एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर को जगह मिलनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मिडिल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज की सिफारिश की है, जो शुरुआती 5 गेंद में ही 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हों। (साभार-X Deep Dasgupta)
बुमराह के अलावा दूसरा तेज गेंदबाज कौन
दीप दासगुप्ता ने जसप्रीत बुमराह के अलावा दूसरा तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या को बताया है। आपको बता दें कि इस टीम में बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। (साभार-X BCCI)
एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन (Deep Dasgupta द्वारा चुनी गई)
दीप दासगुप्ता ने एशिया कप के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, वे इस प्रकार है- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
The Conjuring Last Rites Box office: नहीं रुक रही 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की कमाई, 60 करोड़ रुपये के पार हुआ कलेक्शन
माँ कुनिका सदानन्द के बचाव में आए बेटे अयान लाल, तान्या मित्तल पर साधा निशाना बोलें- 'मेरी माँ का स्ट्रगल...
Kareena Kapoor Saree: सितारों से लदी साड़ी में चांद का टुकड़ा बनीं करीना कपूर, मॉर्डन ब्लाउज देख मियां सैफ भी होंगे फिदा
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 आज, करें ये उपाय, जानें महत्व
Nepal Updates: सेना ने संभाली सुरक्षा की कमान, धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात, इमारतों से उठ रहा धुंआ, सड़कें वीरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited