टिम डेविड ने CPL 2025 में खेली ताबड़तोड़ T20 पारी, आखिरी गेंद पर हुआ कमाल
Tim David In CPL 2025: इस समय वेस्टइंडीज पर T20 क्रिकेट का रंग चढ़ा हुआ है। दुनिया के सबसे रोमांचक टी20 टूर्नामेंट में से एक कैरेबियन प्रीमियर लीग (Carribean Premier League) इस समय चल रही है और आए दिन इस टूर्नामेंट में कुछ ना कुछ कमाल देखने को मिल रहा है। ताजा धमाल नजर आया सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान, जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी टिम डेविड ने इस सीजन में आते ही अपने पहले मैच में ना सिर्फ बल्लेबाजी में कमाल किया बल्कि अंतिम गेंद पर कुछ ऐसा किया जिसने सबकी धड़कनें बढ़ा दीं।

अब डेविड CPL में चमके
कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने वाले टिम डेविड ने अब CPL 2025 का रुख किया है। सीजन से जुड़ते ही अपने पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वो रुकने वाले नहीं हैं। (Photo Credit- Instagram/Tim David)

सेंट लूसिया और सेंट किट्स के बीच मैच
वेस्टइंडीज में चल रही CPL 2025 टी20 लीग में छठा मैच सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट किट्स की टीम ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया किंग्स टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। (Photo Credit- Instagram/CPLT20)

अच्छी नहीं रही सेंट लूसिया की शुरुआत
जब सेंट लूसिया किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी में कुछ देर तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 21 रन के स्कोर पर अचानक तीसरे ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिर गए जिससे उनकी टीम मुश्किल में आ गई। (Photo Credit- Instagram/sknpatriots)

जॉनसन चार्ल्स और रोस्टन चेज ने लगाए अर्धशतक
ओपनर जॉनसन चार्ल्स लगातार टिके हुए थे और उनका साथ देने आए वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया। इसके बाद चार्ल्स 52 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पिच पर रोस्टन चेज का साथ देने आ गए शानदार खिलाड़ी टिम डेविड। (Photo Credit- Instagram/StLuciaKings)

टिम डेविड का तूफान आया
कुछ ही दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल दिखा रहे सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने अब सीपीएल में अपना दम दिखा दिया। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिस दौरान उन्होंने रोस्टन चेज के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर डाली। रोस्टन चेज 38 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। (Photo Credit- Instagram/TimDavid)

डेविड ने की छक्कों की बारिश
अपनी पारी के दौरान टिम डेविड ने अपनी छक्के लगाने की काबिलियत भी दिखा दी। इस बल्लेबाज ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी 46 रनों की धुआंधार पारी के दौरान 23 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौका लगाया, जिससे उनकी टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 200 रन तक जा पहुंचा। (Photo Credit- Instagram/StLuciaKings)

सेंट किट्स ने भी दिया करारा जवाब
सेंट किट्स की टीम ने भी 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जवाब दिया। उनकी तरफ से शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन अनुभवी जेसन होल्डर ने अपने करियर का पहला टी20 लीग मैच खेल रहे नवीन बिदायसी के साथ मिलकर स्कोर को उड़ान दे दी। होल्डर ने 29 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 63 रनों की पारी खेली लेकिन वो 15वें ओवर के अंत में आउट हो गए और इसके बाद देखने को मिला गजब रोमांच। (Photo Credit- Instagram/sknpatriots)

आखिरी गेंद पर भी टिम डेविड ने किया कमाल
होल्डर के आउट होने के बाद नवीन बिदायसी ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अंतिम ओवर तक ले गए। आखिरी ओवर में सेंट किट्स टीम को 13 रन चाहिए थे और उनके पास 5 विकेट भी बाकी थे। बिदायसी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और फिर एक-दो रन लेते-लेते अंतिम गेंद तक पहुंच गए, साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी गेंद पर उनको जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। बिदायसी ने आखिरी गेंद को बाउंड्री की तरफ बखूबी मारा भी लेकिन अचानक वहां दौड़ लगाकर टिम डेविड पहुंचे और एक बेहतरीन कैच लपका जिससे सेंट किट्स की टीम दंग रह गई और सेंट लूसिया किंग्स को 3 रन से रोमांचक जीत मिली। (Photo Credit- Instagram/sknpatriots/TimDavid)

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

E20 Petrol: ई-2- पेट्रोल पर महिंद्रा ने दिया बड़ा बयान, खुश हो जाएंगे गाड़ियों के मालिक

Hong kong open 2025: एशिया कप भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बैडमिंटन से आई बुरी खबर, फाइनल में हारी भारतीय जोड़ी

Dehradun: हरियाणा पुलिस के दरोगा पर गोली चलाने वाले आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

IND Vs PAK मैच के खिलाफ 'सिंदूर प्रदर्शन' होगा या नहीं? उद्धव की शिवसेना को दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

पुलिस थानों में CCTV गायब, हिरासत में 11 मौतें...सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, कल होगी सुनवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited