टिम डेविड ने CPL 2025 में खेली ताबड़तोड़ T20 पारी, आखिरी गेंद पर हुआ कमाल

Tim David In CPL 2025: इस समय वेस्टइंडीज पर T20 क्रिकेट का रंग चढ़ा हुआ है। दुनिया के सबसे रोमांचक टी20 टूर्नामेंट में से एक कैरेबियन प्रीमियर लीग (Carribean Premier League) इस समय चल रही है और आए दिन इस टूर्नामेंट में कुछ ना कुछ कमाल देखने को मिल रहा है। ताजा धमाल नजर आया सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान, जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी टिम डेविड ने इस सीजन में आते ही अपने पहले मैच में ना सिर्फ बल्लेबाजी में कमाल किया बल्कि अंतिम गेंद पर कुछ ऐसा किया जिसने सबकी धड़कनें बढ़ा दीं।

अब डेविड CPL में चमके
01 / 08
Image Credit : Instagram/TimDavid

अब डेविड CPL में चमके

कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने वाले टिम डेविड ने अब CPL 2025 का रुख किया है। सीजन से जुड़ते ही अपने पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वो रुकने वाले नहीं हैं। (Photo Credit- Instagram/Tim David)

सेंट लूसिया और सेंट किट्स के बीच मैच
02 / 08
Image Credit : Instagram/CPLT20

सेंट लूसिया और सेंट किट्स के बीच मैच

वेस्टइंडीज में चल रही CPL 2025 टी20 लीग में छठा मैच सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट किट्स की टीम ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया किंग्स टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। (Photo Credit- Instagram/CPLT20)

अच्छी नहीं रही सेंट लूसिया की शुरुआत
03 / 08
Image Credit : Instagram/sknpatriots

अच्छी नहीं रही सेंट लूसिया की शुरुआत

जब सेंट लूसिया किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी में कुछ देर तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 21 रन के स्कोर पर अचानक तीसरे ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिर गए जिससे उनकी टीम मुश्किल में आ गई। (Photo Credit- Instagram/sknpatriots)

जॉनसन चार्ल्स और रोस्टन चेज ने लगाए अर्धशतक
04 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

जॉनसन चार्ल्स और रोस्टन चेज ने लगाए अर्धशतक

ओपनर जॉनसन चार्ल्स लगातार टिके हुए थे और उनका साथ देने आए वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया। इसके बाद चार्ल्स 52 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पिच पर रोस्टन चेज का साथ देने आ गए शानदार खिलाड़ी टिम डेविड। (Photo Credit- Instagram/StLuciaKings)

टिम डेविड का तूफान आया
05 / 08
Image Credit : Instagram/TimDavid

टिम डेविड का तूफान आया

कुछ ही दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल दिखा रहे सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने अब सीपीएल में अपना दम दिखा दिया। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिस दौरान उन्होंने रोस्टन चेज के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर डाली। रोस्टन चेज 38 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। (Photo Credit- Instagram/TimDavid)

डेविड ने की छक्कों की बारिश
06 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

डेविड ने की छक्कों की बारिश

अपनी पारी के दौरान टिम डेविड ने अपनी छक्के लगाने की काबिलियत भी दिखा दी। इस बल्लेबाज ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी 46 रनों की धुआंधार पारी के दौरान 23 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौका लगाया, जिससे उनकी टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 200 रन तक जा पहुंचा। (Photo Credit- Instagram/StLuciaKings)

सेंट किट्स ने भी दिया करारा जवाब
07 / 08
Image Credit : Instagram/sknpatriots

सेंट किट्स ने भी दिया करारा जवाब

सेंट किट्स की टीम ने भी 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जवाब दिया। उनकी तरफ से शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन अनुभवी जेसन होल्डर ने अपने करियर का पहला टी20 लीग मैच खेल रहे नवीन बिदायसी के साथ मिलकर स्कोर को उड़ान दे दी। होल्डर ने 29 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 63 रनों की पारी खेली लेकिन वो 15वें ओवर के अंत में आउट हो गए और इसके बाद देखने को मिला गजब रोमांच। (Photo Credit- Instagram/sknpatriots)

आखिरी गेंद पर भी टिम डेविड ने किया कमाल
08 / 08
Image Credit : Instagram/sknpatriots/TimDavid

आखिरी गेंद पर भी टिम डेविड ने किया कमाल

होल्डर के आउट होने के बाद नवीन बिदायसी ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अंतिम ओवर तक ले गए। आखिरी ओवर में सेंट किट्स टीम को 13 रन चाहिए थे और उनके पास 5 विकेट भी बाकी थे। बिदायसी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और फिर एक-दो रन लेते-लेते अंतिम गेंद तक पहुंच गए, साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी गेंद पर उनको जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। बिदायसी ने आखिरी गेंद को बाउंड्री की तरफ बखूबी मारा भी लेकिन अचानक वहां दौड़ लगाकर टिम डेविड पहुंचे और एक बेहतरीन कैच लपका जिससे सेंट किट्स की टीम दंग रह गई और सेंट लूसिया किंग्स को 3 रन से रोमांचक जीत मिली। (Photo Credit- Instagram/sknpatriots/TimDavid)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited