लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद ऐसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

​WTC 2025-27 Updates Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इसमें सारी टीमें लगातार मैच खेल रही है और अंक तालिका में भी इससे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला गया जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव हुआ है।


भारत को मिली हार
01 / 07

​भारत को मिली हार

​भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम को जीत के लिए 193 रनों की जरूरत थी लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर पाए। (फोटो- BCCI)​

इस साइकल की दूसरी हार
02 / 07
Image Credit : ICC/AP/BCCI

​इस साइकल की दूसरी हार

​ये भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की दूसरी हार है। इससे पहले टीम को हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। (फोटो- BCCI)​

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर मौजूद
03 / 07
Image Credit : ICC/AP/BCCI

​ऑस्ट्रेलिया टॉप पर मौजूद

​ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों जीत लिए हैं। उनके 24 अंक हैं और पीसीटी भी 100 प्रतिशत है। (फोटो- ICC)​

इंग्लैंड ने लगाई छलांग
04 / 07
Image Credit : ICC/AP/BCCI

​इंग्लैंड ने लगाई छलांग

​इस जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने छलांग लगाई है। टीम इस जीत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उनके 24 अंक हो गए हैं। हालांकि वे एक मैच हार गए हैं जिसके चलते उनकी पीसीटी 50 प्रतिशत ही है। (फोटो- AP)​

श्रीलंका दूसरे नंबर पर मौजूद
05 / 07
Image Credit : ICC/AP/BCCI

​श्रीलंका दूसरे नंबर पर मौजूद

​श्रीलंका क्रिकेट टीम को इंग्लैंड की जीत से कोई नुकसान नहीं हुआ है। टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। उनके 16 अंक है और पीसीटी 66.67 है। (फोटो- ICC)​

बांग्लादेश पाचवें नंबर पर मौजूद
06 / 07
Image Credit : ICC/AP/BCCI

​बांग्लादेश पाचवें नंबर पर मौजूद

​बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाचवें नंबर पर मौजूद है। टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और इसमें से एक हारा है और एक ड्रॉ रहा है। (फोटो - ICC)​

भारत की भी बदली पोजिशन
07 / 07
Image Credit : ICC/AP/BCCI

​भारत की भी बदली पोजिशन

भारतीय क्रिकेट टीम की पोजिशन बदल गई है। टीम इस मैच से पहले तीसरे नंबर पर थी लेकिन अब वे केवल 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत का पीसीटी 25 ही रह गया है। (फोटो- AP)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited