BBD Sale से पहले iPhone 13 की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart में हुआ बड़ा Price Cut

फेस्टिव सीजन सेल से पहले फ्लिपकार्ट ने आईफोन्स की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। इस समय आप iPhone 13 को कौड़ियों के भाव खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।

01 / 09
Share

फेस्टिव सीजन में आईफोन की खरीदारी की प्लानिंग है लेकिन बजट की समस्या है तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ग्राहकों को आईफोन्स पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

02 / 09
Photo : Digit/Apple

इस समय आप फ्लिपकार्ट से iPhone 13 को कौड़ियो के भाव में खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने इस आईफोन की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती कर दी है। अब आपके पास इसे खरीदने का शानदार मौका है। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

03 / 09
Photo : Digit/Apple

अगर आपको लगता है यह काफी पुराना आईफोन तो बता दें कि आज भी इसमें मिलने वाले फीचर्स कई सारे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से बेहतर हैं। इसमें आपको हाई परफॉर्मेंस वाला चिपसेट और शानदार कैमरा सेटअप मिलता है। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

04 / 09
Photo : Digit/Apple

iफ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को iPhone 13 पर ऐसे समय पर ऑफर दे रहा है जब Apple अगले सप्ताह iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। अगर आपके पास 20-30 हजार रुपये हैं तो आप भौकाल जमाने के लिए iPhone 13 खरीद सकते हैं। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

05 / 09
Photo : Digit/Apple

फ्लिपकार्ट में iPhone 13 का 128GB वेरिएंट को 49,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों को फेस्टिव सेल से पहले कंपनी इस पर 9% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

06 / 09
Photo : Digit/Apple

फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर बैंक ऑफर भी दे रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से iPhone 13 को खरीदते हैं तो आप 4000 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत कर पाएंगे। iPhone 13 की खरीदारी पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

07 / 09
Photo : Digit/Apple

अगर आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराते हैं तो आप 32,450 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आप इस ऑफर में 16 हजार रुपये भी बचा लेते हैं तो iPhone 13 को 30 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

08 / 09
Photo : Digit/Apple

iPhone 13 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बैक पैनल में ग्लास और एल्यूमिनियम फ्रेम मिलता है। पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है। इसमें आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है जिसमें डॉल्बी विजन, HDR10+ और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। (फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)

09 / 09
Photo : Digit/Apple

Apple ने इस आईफोन में Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। इसके साथ इसमें 4GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए iPhone 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।(फोटो क्रेडिट- Digit/Apple)