iPhone 17 का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खबर, नई सीरीज से गायब हो सकता है यह फीचर

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। लॉन्च से कई महीने पहले से इसको लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। अगर आप भी iPhone 17 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कंपनी नई सीरीज से एक बड़ा फीचर हटा सकती है।

01 / 08
Share

Apple अपनी अपकमिंग iPhone 17 सीरीज को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी कैलिफोर्निया में 9 सितंबर को बाजार में नई आईफोन सीरीज को पेश करने वाली है। अगर आप भी लेटेस्ट आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। (फोटो क्रेडिट-Digit)

02 / 08
Photo : Digit

सबसे पहले आपको बता दें कि Apple की नई आईफोन सीरीज में आपको चार आईफोन देखने को मिलने वाले हैं। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। (फोटो क्रेडिट-Digit)

03 / 08
Photo : Digit

iPhone 17 सीरीज को लेकर सामने आई अब तक की लीक्स के मुताबिक एप्पल इस आईफोन में कई बड़े बदलाव कर सकता है। आईफोन लवर्स को इस बार नया डिजाइन और कई सारे यूनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही ग्राहकों को एक बड़ा झटका भी लग सकता है। (फोटो क्रेडिट-Digit)

04 / 08
Photo : Digit

अगर आप iPhone 17 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल एप्पल नई सीरीज से एक बड़ा फीचर हटा सकता है। लीक्स की मानें तो कंपनी iPhone 17 Series से सिम ट्रे को हटा सकती है। (फोटो क्रेडिट-Digit)

05 / 08
Photo : Digit

आपको बता दें कि Apple ने अपने होम मार्केट के आईफोन्स से पहले ही फिजिलकल सिम कार्ड ट्रे को हटा रखा है। अब कंपनी यूरोपीय देशों में बिकने वाले आईफोन से भी सिम ट्रे को हटा सकती है। और अब कंपनी यूरोपीय मार्केट के आईफोन्स से सिम ट्रे को हटाने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स को सिर्फ E-Sim का ही सपोर्ट मिलेगा। (फोटो क्रेडिट-Digit)

06 / 08
Photo : Digit

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है कि कंपनी ने अपने यूरोपीय ऑथोराइज्ड रिसेलर्स कर्मचारियों को 5 सितंबर तक ई-सिम से जुड़ा एक ट्रेनिंग कोर्स करने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस बार यूरोपीय संघ के देशों में सिम ट्रे को रिमूव कर सकती है। (फोटो क्रेडिट-Digit)

07 / 08
Photo : Digit

आपको बता दें कि यूरोपीय संघ में फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और हंगरी समेत करीब 27 देश आते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यूरोप के अलावा दूसरे देशों में भी सिर्फ ई-सिम का ही ऑप्शन हो सकता है।(फोटो क्रेडिट-Digit)

08 / 08
Photo : Digit

ई-सिम सपोर्ट को एप्पल ने iPhone 14 सीरीज के साथ पेश किया था। कंपनी ने उस समय इसे प्रमोट करते हुए बताया था कि सुरक्षा कि दृष्टि से भी यह बेहतर है। ई-सिम को फोन से हटाया नहीं जा सकता है इसलिए अगर फोन खो जाता है तो इसे सर्च करना भी आसान हो जाता है। बता दें कि आईफोन में एक साथ 8 ई-सिम को मैनेज किया जा सकता है।(फोटो क्रेडिट-Digit)