सरकार का बड़ा तोहफा, GST Tax Slab में बदलाव के बाद AC खरीदना हुआ सस्ता, जानें कितनी होगी बचत
AC price after new GST Slab: त्यौहारों के सीजन में सरकार ने देशभर के करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने GST स्लैब में बड़ा बदलाव किया है जिसके बाद AC समेत कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स से GST में बड़ी कटौती हुई है। GST Tax Slab में बदलाव के बाद एसी की खरीदारी पर आपकी भारी भरकम बचत होने वाली है।
गर्मी के मौसम में एयर कंडीशन हर एक घर की जरूरत होती है। अधिकांश लोग सिर्फ कीमत अधिक होने की वजह से ही AC नहीं खरीद पाते। लेकिन, अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। दरअसल सरकार ने ही सस्ते में एसी खरीदने का शानदार जुगाड़ कर दिया है। (फोटो क्रेडिट-iStock)
सरकार की तरफ से देशभर के करोड़ों ग्राहकों को त्यौहारों के मौसम में बड़ा तोहफा दे दिया गया है। अब आपको सस्ते में एयर कंडीशनर खरीदने के लिए दुकान से पैसे कम कराने की किच-किच नहीं करनी पड़ेगी। (फोटो क्रेडिट- iStock)
आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में GST Council की 56वीं बैठक हुई। इस मीटिंग में GST Tax Slab में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया गया। सरकार की तरफ से अब GST के चार स्लैब को कम करके दो कर दिया गया है। अब पूरे देश में GST के दो स्लैब 18% और 5% होंगे। (फोटो क्रेडिट-iStock)
GST Tax Slab में बदलाव के बाद एयर कंडीशनर समेत कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर अब पहले की तुलना में कम वस्तु एवं सेवा कर यानी GST देना पड़ेगा। इसका सीधा असर AC की कीमतों पर पड़ने वाला है। अगर आप गर्मी के लिए नया एसी खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके पैस बचने वाले हैं। (फोटो क्रेडिट- iStock)
आपको बता दें कि नई GST दर 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। मतलब अगर अगर आप धनतेर, दीवाली के मौके पर एसी को खरीदते हैं तो अब आपको पहले की तुलना में काफी कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। (फोटो क्रेडिट- iStock)
ACएयर कंडीशन में अब तक 28% GST देना पड़ता था। लेकिन, अब सरकार की तरफ से इसमें भारी भरकम कटौती कर दी गई है। अब ग्राहकों को एसी की खरीदारी पर सिर्फ 18% GST देना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि नए GST Tax में AC की खरीदारी पर आपके कितने पैसे बचने वाले हैं। (फोटो क्रेडिट- iStock)
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि एक 1 टन वाले एयर कंडीशनर की बेस प्राइस 30,000 रुपये है। 28% GST के साथ ग्राहकों को पहले इसके लिए (30,000 x 1.28) करीब 38,400 रुपये देने पड़ते थे। इसी तरह 1.5 टन वाले AC की कीमत अगर 40,000 रुपये है तो 28% GST के साथ करीब 51,200 रुपये खर्च करने पड़ते थे। (फोटो क्रेडिट- iStock)
अब जब सरकार ने एसी पर 18% GST लागू कर दिया है तो 1 टन वाला एसी अगर 30000 रुपये का है तो नई GST दर के साथ आपको इसके लिए सिर्फ 35,400 रुपये खर्च करने वाले हैं। मतलब आपके 3000 रुपये सीधे-सीधे बचेंगे। इसी तरह 18% GST के साथ 1.5 टन वाला AC सिर्फ 47,200 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको करीब 4000 रुपये की बचत होगी। (फोटो क्रेडिट- iStock)
अगर आप 2 टन वाला एसी खरीदत हैं और अगर हम इसकी ब्रेस प्राइस 50000 रुपये मान लें तो 18% GST के साथ आपको इसके लिए सिर्फ 59,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जबकि 28% GST के साथ इसके लिए आपको पहले 64,000 रुपये खर्च करने पड़ते। (फोटो क्रेडिट- iStock)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता
करिश्मा कपूर के बच्चों को पहले ही मिल चुकी है 1900 करोड़ की संपत्ति!! प्रिया सचदेव के वकील ने किया वसीयत पर खुलासा
Bihar Election 2025: कम सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार कांग्रेस ; वोटर अधिकार यात्रा होगी चुनाव प्रचार की आधारशिला
IND vs UAE Asia Cup 2025 Toss Time Live Today: आज का टॉस कौन जीता, भारत बनाम यूएई
Viral Video: नीले ड्रम की वजह से सांड समाज में डर का माहौल! नजारा देखकर मदद को दौड़े लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited