ट्रेन में भी होगी फ्लाइट की तरह लगेज की लिमिट, जानें किस कोच में कितना सामान ले जा सकेंगे

Indian Railway Luggage Rules like flights: रेलवे आज के समय में यात्रा करने का सबसे सरल और सस्ता साधन है। हर दिन लाखो-करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल बहुत जल्द फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी लगेज के लिए नियम लागू किया जा सकता है।

01 / 09
Share

भारतीय रेलवे यात्रा का सबसे सस्ता और सरल साधन है। हर दिन लाखो-करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार नए-नए कदम उठा रहा है। (फोटो क्रेडिट-iStock)

02 / 09
Photo : IStock

रेलवे लगातार अपने सिस्टम को अपडेट कर रहा है और साथ ही इसे मॉडर्न बना रहा है ताकि यात्रियों के सफर को आसान बनाया जा सके। कई बार ऐसा देखा जाता है कि यात्री काफी ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने लगते हैं जिससे दूसरे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। (फोटो क्रेडिट-iStock)

03 / 09
Photo : IStock

अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रेलवे लगेज को लेकर नए नियम लागू कर सकता है। आपको जल्द ही फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी लगेज लिमिट सिस्टम देखने को मिल सकता है। मतलब अब आप अपनी मर्जी के मुताबिक सफर में सामान नहीं ले जा सकेंगे। अगर आप लिमिट से अधिक सामान ले जाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। (फोटो क्रेडिट-iStock)

04 / 09
Photo : IStock

अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि रेलवे की तरफ से सफर में लगेज ले जाने के लिए नियम पहले से ही बनाए गए हैं लेकिन इन्हें पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है। अभी तक स्टेशन पर लगेज के वजन को चेक करने के लिए कोई मशीन नहीं लगाई गई है लेकिन, बहुत जल्द इन्हें लगाया जा सकता है। (फोटो क्रेडिट-iStock)

05 / 09
Photo : IStock

​आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से अलग-अलग कोच के लिए अलग-अलग लगेज की लिमिट सेट की गई है। एसी फर्स्ट क्लास में आप 70 किलो तक वजन ले जा सकते हैं। इस लिमिट के साथ आपको कई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। अगर आप एसी सेकंड क्लास में सफर करते हैं तो आप 50 किलो तक लगेज ले जा सकते हैं।(फोटो क्रेडिट-iStock)

06 / 09
Photo : IStock

अगर आप ट्रेन के थर्ड एसी क्लास या फिर स्लीपर क्लास में सफर करते हैं तो इन दोनों ही कोच में आप 40 किलो तक वजन ले जा सकते हैं। वहीं अगर आप जनरल क्लास में यात्रा कर रहे हैं तो रेलवे के मुताबिक आप 35 किलो तक लगेज अपने साथ ले जा सकते हैं। (फोटो क्रेडिट-iStock)

07 / 09
Photo : IStock

आपको बता दें कि लगेज की यह लिमिट पर व्यक्ति पर बेस्ड होगी। मतलब एक व्यक्ति एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो वजन का सामान ले जा सकता है। अगर दो लोग हैं तो वह 140 किलो तक सामान खरीदकर ले जा सकते हैं। रेलवे के इस नियम का उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना और ट्रेन में बढ़ने वाले बोझ को कम करना है। (फोटो क्रेडिट-iStock)

08 / 09
Photo : IStock

अगर आप यात्रा के दौरान एक फिक्स्ड लिमिट से ज्यादा लगेज ले जाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। रेलवे के नियम के मुताबिक प्रत्येक यात्री अपने कोच के अनुसार 10 किलो तक एक्स्ट्रा लेगज ले जा सकता है लेकिन अगर लिमिट फिर भी क्रास होती है तो अधिक पैसे देने पड़ेंगे। (फोटो क्रेडिट-iStock)

09 / 09

रेलवे लगेज नियम को देश के कुछ सेलेक्टेड रेलवे स्टेशन पर लागू करने की योजना बना रहा है। इस नियम को फिलहाल लखनऊ और प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर लागू करेगा। प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, बनारस, मिर्जापुर, अलीगढ़, कानपुर, गोविंदपुरी, इटावा टूंडला, और लखनऊ चारबाग जैसे बड़े स्टेशन शामिल किए जा सकते हैं। (फोटो क्रेडिट-iStock)