IRCTC का फेस्टिव सीजन में बड़ा धमाका, दीवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की मौज, टिकट पर मिलेगा डिस्काउंट

Inddian Railways Chhath Diwali Offer: अगर आप फेस्टिव सीजन में दूसरे शहर की यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए बड़े ही काम की खबर है। दीवाली और छठ जैसे त्यौहार को देखते हुए इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है। अब त्यौहारों के दौरान घर जाने के लिए आपको टिकट में अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

01 / 07
Share

दीवाली और छठ त्यौहार आते ही कंफर्म रेलवे टिकट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ जाती है। इस फेस्टिव सीजन में एक कंफर्म टिकट पाना किसी एग्जाम को पास करने से कम नहीं है। अगर आप आने वाले त्यौहार में घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।(फोटो क्रेडिट-iStock)

02 / 07
Photo : IStock

​Indian Railways और IRCTC ने देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है। भारतीय रेलवे के इस नए ऑफर से फेस्टिव सीजन में घर जाने वाले लोगो को बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल रेवले ने यात्रियों को टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट देने का ऑफर पेश किया है।(फोटो क्रेडिट-iStock)

03 / 07
Photo : IStock

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम में रेलवे यात्रियों को ट्रेन टिकट पर 20% की छूट दे रहा है। हालांकि यात्रियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि यह छूट कुछ शर्तों के साथ मिलेगी।(फोटो क्रेडिट-iStock)

04 / 07
Photo : IStock

भारतीय रेलवे राउंड ट्रिप पैकेज स्कीन को फिलहाल एक्सपेरीमेंट के तौर पर लॉन्च किया है। इस स्कीम का फायदा सिर्फ अक्तूबर और नंबर तक ही दिया जाएगा। रेलवे ने त्यौहारों के दौरान भीड़ को कम करने और यात्रियों के लिए आसान बुकिंग को आसान करने के लिए इस ऑफर को पेश किया गया है।(फोटो क्रेडिट-iStock)

05 / 07
Photo : IStock

​इस राउंड ट्रिप पैकेज के तहत अगर कोई यात्री आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करता है तो उसे रिटर्न टिकट में बेस किराए पर 20% तक का डिस्काउंट मिलेगा। आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यात्रियों को दिया जाएगा जिसके दोनों टिकट एक ही पैसेंजर के नाम, एक ही क्लास और एक ही स्टेशन से आने-जाने के लिए बुक करेंगे।(फोटो क्रेडिट-iStock)

06 / 07
Photo : IStock

रेलवे ने इस राउंड ट्रिप पैकेज के लिए दो टाइम स्लाट भी तय किए हैं। यात्री आने की यात्रा यानी Onward Journey के लिए 13 अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2025 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं वहीं इस ऑफर के लिए वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच कर सकेंगे। इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 60 दिन पहले की बुकिंग का नियम लागू नहीं होगा।(फोटो क्रेडिट-iStock)

07 / 07
Photo : IStock

रेल मंत्रालय के अनुसार राउंड ट्रिप पैकेज के लिए बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इसके लिए यात्रियों को पहले आगे का टिकट बुक करना पड़ेगा और इसके बाद कनेक्टिंग जर्नी प्रॉसेस के थ्रू वापसी का टिकट बुक करना होगा। भारतीय रेलवे की इस नई स्कीन का फायदा सिर्फ कंफर्म टिकट पर ही मिलेगा।(फोटो क्रेडिट-iStock)