IRCTC का फेस्टिव सीजन में बड़ा धमाका, दीवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की मौज, टिकट पर मिलेगा डिस्काउंट
Inddian Railways Chhath Diwali Offer: अगर आप फेस्टिव सीजन में दूसरे शहर की यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए बड़े ही काम की खबर है। दीवाली और छठ जैसे त्यौहार को देखते हुए इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है। अब त्यौहारों के दौरान घर जाने के लिए आपको टिकट में अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।
दीवाली और छठ त्यौहार आते ही कंफर्म रेलवे टिकट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ जाती है। इस फेस्टिव सीजन में एक कंफर्म टिकट पाना किसी एग्जाम को पास करने से कम नहीं है। अगर आप आने वाले त्यौहार में घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।(फोटो क्रेडिट-iStock)
Indian Railways और IRCTC ने देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है। भारतीय रेलवे के इस नए ऑफर से फेस्टिव सीजन में घर जाने वाले लोगो को बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल रेवले ने यात्रियों को टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट देने का ऑफर पेश किया है।(फोटो क्रेडिट-iStock)
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम में रेलवे यात्रियों को ट्रेन टिकट पर 20% की छूट दे रहा है। हालांकि यात्रियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि यह छूट कुछ शर्तों के साथ मिलेगी।(फोटो क्रेडिट-iStock)
भारतीय रेलवे राउंड ट्रिप पैकेज स्कीन को फिलहाल एक्सपेरीमेंट के तौर पर लॉन्च किया है। इस स्कीम का फायदा सिर्फ अक्तूबर और नंबर तक ही दिया जाएगा। रेलवे ने त्यौहारों के दौरान भीड़ को कम करने और यात्रियों के लिए आसान बुकिंग को आसान करने के लिए इस ऑफर को पेश किया गया है।(फोटो क्रेडिट-iStock)
इस राउंड ट्रिप पैकेज के तहत अगर कोई यात्री आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करता है तो उसे रिटर्न टिकट में बेस किराए पर 20% तक का डिस्काउंट मिलेगा। आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यात्रियों को दिया जाएगा जिसके दोनों टिकट एक ही पैसेंजर के नाम, एक ही क्लास और एक ही स्टेशन से आने-जाने के लिए बुक करेंगे।(फोटो क्रेडिट-iStock)
रेलवे ने इस राउंड ट्रिप पैकेज के लिए दो टाइम स्लाट भी तय किए हैं। यात्री आने की यात्रा यानी Onward Journey के लिए 13 अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2025 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं वहीं इस ऑफर के लिए वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच कर सकेंगे। इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 60 दिन पहले की बुकिंग का नियम लागू नहीं होगा।(फोटो क्रेडिट-iStock)
रेल मंत्रालय के अनुसार राउंड ट्रिप पैकेज के लिए बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इसके लिए यात्रियों को पहले आगे का टिकट बुक करना पड़ेगा और इसके बाद कनेक्टिंग जर्नी प्रॉसेस के थ्रू वापसी का टिकट बुक करना होगा। भारतीय रेलवे की इस नई स्कीन का फायदा सिर्फ कंफर्म टिकट पर ही मिलेगा।(फोटो क्रेडिट-iStock)
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
कल का मौसम 11 सितंबर : बादल डाउन करेंगे तापमान, आंधी-वज्रपात संग होगी आफत की बरसात! मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
दिवाली 2025 में कब है, जानें 2025 में दिवाली के त्योहार का 5 दिनों का - धनतेरस से लेकर भाई दूज तक की डेट का पूरा कैलेंडर
इंग्लैंड ने सर्बिया को 5-0 से हराया, फ्रांस और पुर्तगाल उलटफेर से बचे
'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...' KKR से अलग होने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
दक्षिण बिहार को कोलकाता से जोड़ने वाली परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी; 3,169 करोड़ रुपये होंगे खर्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited