रेलवे का धमाकेदार ऑफर: ट्रेन टिकट बुकिंग पर पाएं बंपर छूट, जानिए कैसे करें सबसे सस्ता सफर!

​अगर आप त्योहारी सीजन में ट्रेन जर्नी का प्लान कर रहे हैं, तो Indian Railways की राउंड ट्रिप स्कीम (Round Trip Scheme) आपके लिए है। एक साथ आने-जाने का टिकट बुक करने पर 20% की छूट मिलेगी। यह ऑफर RailOne ऐप या ऑफलाइन काउंटर से उपलब्ध है। दोनों टिकट एक बार में बुक करें और बचत का फायदा उठाएं।​

जानें क्या है स्कीम
01 / 08
Image Credit : Istock

​जानें क्या है स्कीम​

इस त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने एक खास ‘राउंड ट्रिप स्कीम’ लॉन्च की है। इसमें एक साथ आने और जाने का टिकट बुक करने पर 20% सीधे किराए में छूट मिलेगी। यह ऑफर उन्हीं यात्रियों के लिए है जो दोनों तरफ का टिकट एक साथ बुक कर रहे हैं।

कहां से मिलेगा ऑफर
02 / 08
Image Credit : Istock

कहां से मिलेगा ऑफर

इस स्कीम का लाभ आप रेलवे के नए ऐप ‘RailOne’ से या फिर ऑफलाइन रेलवे काउंटर से उठा सकते हैं। (तस्वीर-istock)

कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल
03 / 08
Image Credit : Istock

​कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल​

यह छूट उन सभी ट्रेनों पर लागू होती है जिनकी बुकिंग एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के तहत की जाती है। (तस्वीर-istock)

यात्रा की तारीखें
04 / 08
Image Credit : Istock

​यात्रा की तारीखें​

इस स्कीम के लिए कुछ तारीखें तय की गई हैं। जाने की यात्रा: 13 अक्टूबर से 26 अक्तूबर 2025 तक है। वापसी की यात्रा: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक होनी चाहिए। (तस्वीर-istock)

जरूरी शर्तें
05 / 08
Image Credit : Istock

​जरूरी शर्तें​

छूट तभी मिलेगी जब आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक हों, और यात्रियों की संख्या, क्लास व स्टेशन दोनों तरफ समान हों। (तस्वीर-istock)

RailOne ऐप से बुकिंग कैसे करें
06 / 08
Image Credit : Istock

​RailOne ऐप से बुकिंग कैसे करें​

ऐप डाउनलोड और लॉगिन करें (mPIN या बायोमेट्रिक से), ‘Avail Festive Package’ सेक्शन चुनें, जाने का टिकट चुनें, तारीख डालें और बुक करें। कन्फर्म टिकट मिलने पर वापसी टिकट ‘20% Discount’ ऑप्शन से बुक करें। पेमेंट करें और छूट पाएं। (तस्वीर-istock)

ऑफलाइन बुकिंग विकल्प
07 / 08
Image Credit : Istock

​ऑफलाइन बुकिंग विकल्प​

अगर आप ऐप से बुकिंग नहीं करना चाहते तो ऑफलाइन रेलवे काउंटर से भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। (तस्वीर-istock)

RailOne ऐप की अन्य सेवाएं
08 / 08
Image Credit : Istock

​RailOne ऐप की अन्य सेवाएं​

इस ऐप पर टिकट बुकिंग के साथ-साथ लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, खाने का ऑर्डर और टैक्सी बुकिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। (तस्वीर-istock)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited