बुक होने के बाद भी बदल सकते हैं ट्रेन टिकट की तारीख? जानें तरीका

How to Change Date in Booked Train Tickets: कई बार जल्दबाजी में ट्रेन टिकट गलत तारीख पर बुक हो जाता है। या आपको किसी कारण से यात्रा की तारीख बदलनी पड़ जाती है। लेकिन तुरंत टिकट बुक करना मुश्किल काम होता है। वहीं खर्चा भी डबल हो जाता है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आप बुक किए गए कन्फर्म टिकट की यात्रा तारीख बदल सकते हैं। यहां हम इसकी पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।

रेलवे देता है टिकट की तारीख बदलने का विकल्प
01 / 07
Image Credit : Istock

रेलवे देता है टिकट की तारीख बदलने का विकल्प

​भारतीय रेलवे कन्फर्म और आरएसी टिकटों की तारीख बदलने का विकल्प देता है। इस प्रक्रिया को टिकट "प्रीपोन" या "पोस्टपोन" करना कहा जाता है। हालांकि, यह सुविधा केवल ऑफलाइन काउंटर से खरीदे गए टिकटों पर लागू होती है।

ई-टिकट पर क्यों नहीं बदल सकते तारीख
02 / 07
Image Credit : Istock

ई-टिकट पर क्यों नहीं बदल सकते तारीख​

​यदि आपने टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से बुक किया है, तो उसमें तारीख बदलने की अनुमति नहीं है। ऐसे मामले में यात्री को टिकट कैंसिल करनी होगी और मनचाही तारीख के लिए नया टिकट लेना होगा। यानी कि ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप से बुक किए गए टिकट की तारीख को नहीं बदला जा सकता।​

ऑफलाइन टिकट बदलने की प्रक्रिया
03 / 07
Image Credit : Istock

ऑफलाइन टिकट बदलने की प्रक्रिया​

​ऑफलाइन टिकट की तारीख बदलने के लिए यात्री को ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 48 घंटे पहले नजदीकी रिजरवेशन काउंटर पर जाना होगा। वहां ओरिजनल टिकट जमा करने और नई तारीख का अनुरोध करने पर दूसरा टिकट जारी किया जाता है, बशर्ते सीटें उपलब्ध हों।​

फॉर्म और चार्जेस की जानकारी
04 / 07
Image Credit : Istock

फॉर्म और चार्जेस की जानकारी

​टिकट की तारीख बदलने के लिए यात्रियों को काउंटर पर निर्धारित फार्म भरना पड़ता है और टिकट की फोटोकॉपी जमा करनी होती है। इसके लिए प्रति यात्री 20 से 65 रुपये तक का चार्ज लगता है।​

ऑनलाइन टिकट बदलने का विकल्प
05 / 07
Image Credit : Istock

ऑनलाइन टिकट बदलने का विकल्प​

​ऑनलाइन टिकट की तारीख बदलने का कोई सीधा विकल्प नहीं है। यात्रियों को अपनी मौजूदा ई-टिकट कैंसिल करनी पड़ती है और नई तारीख के लिए नया टिकट बुक करना होता है। कैंसिलेशन पर निर्धारित चार्जेस लागू होते हैं। यानी कि आपको अपना मौजूदा टिकट कैंसिल करना होगा और फिर नया टिकट बुक करना होगा।​

एक ही बार मिलती है तारीख बदलने की सुविधा
06 / 07
Image Credit : Istock

एक ही बार मिलती है तारीख बदलने की सुविधा

​रेलवे नियमों के अनुसार, किसी टिकट की तारीख केवल एक बार ही बदली जा सकती है। यानी यदि आपने टिकट प्रीपोन या पोस्टपोन कर लिया है, तो दोबारा उसी टिकट की तारीख में बदलाव नहीं होगा। यात्रियों को पहली बार में ही सही तारीख चुननी चाहिए।​

कोच कैटेगरी भी बदल सकते हैं यात्री
07 / 07
Image Credit : Istock

कोच कैटेगरी भी बदल सकते हैं यात्री​

​तारीख बदलने के साथ-साथ यात्री अपनी कोच कैटेगरी भी बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि टिकट Sleeper में बुक है तो उसे AC कोच में अपग्रेड किया जा सकता है, बशर्ते नई कैटेगरी में सीट उपलब्ध हो। इस स्थिति में किराए का अंतर यात्री को चुकाना होगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited