AC को बंद करने में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती, जान लें सही तरीका

AC Tips in Hindi: चाहे गर्मी हो या फिर बरसात दोनों ही मौसम में एसी का जमकर इस्तेमाल होता है। मई जून की गर्मी में जहां एसी हमें तेज धूप वाली गर्मी से राहत देती है तो वहीं बरसात में यह हमें उमस से बचाती है। अगर आप बरसात में AC चला रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना आपका महंगा एसी कुछ ही दिनों में कबाड़ बन सकता है।

01 / 08
Share

गर्मी का सीजन जा चुका है लेकिन, बरसात के मौसम में एयर कंडीशनर का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। भले ही गर्मी कम हो गई हो लेकिन उमस और चिपचिपी गर्मी से बचने के लिए एसी ही काम दे रही है। एसी हमें ठंडी हवा देने का काम करती है लेकिन अगर इसके इस्तेमाल में लापरवाही बरती जाए तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

02 / 08
Photo : IStock

AC को इस्तेमाल करना कोई रॉकेट साइंस नहीं लेकिन फिर भी कई लोग इसे इस्तेमाल करते समय ऐस छोटी छोटी गलती करते हैं जिसका सीधा असर एसी के कंपोनेंट्स और उसकी परफॉर्मेंस पर पड़ती है। अगर ध्यान न दिया जाए तो महंगा एसी जल्दी खराब हो सकता है।

03 / 08
Photo : IStock

एसी को स्विच ऑफ करना और स्विच ऑन करने में कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन इसका सही तरीका न अपनाना आपके महंगे एसी को बर्बाद कर सकता है। अगर आप एसी को बंद करने में लापरवाही बतते तो आपकी जेब का खर्च बढ़ सकता है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

04 / 08
Photo : IStock

AC आज के समय में अधिकांश घरों में मौजूद है। लेकिन कई लोग इसे सही सें बंद करने का सही तरीका नहीं जानते जिससे एसी की परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है। दरअसल कई लोग लापरवाही और आलस की वजह से एसी को रिमोट से न बंद करके डायरेक्ट स्विच से बंद कर देते हैं। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो आपको अपनी आदत बदल लेना चाहिए।

05 / 08
Photo : IStock

अगर आप चलते हुए एसी को डायरेक्ट स्विच से बंद करते हैं और सोचते हैं कि इससे ज्यादा कुछ नहीं होता तो यह आपकी गलतफहमी है। चलते हुए एसी को डायरेक्ट स्विच से बंद करने से उसकी परफॉर्मेंस पर बहुत अधिक असर पड़ता है और इससे एसी की लाइफ भी कम होने लगती है।

06 / 08
Photo : IStock

घर में चाहे स्प्लिट एसी हो या फिर विंडो एसी हो हमेशा रिमोट से ही बंद करना चाहिए। इसके कई सारे नुकसान होते हैं। डायरेक्ट स्विच से बंद करने से कंप्रेसर पर असर पड़ता है। चलते-चलते अचानक कनेक्शन कट हो जाने से कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और अगर बार-बार ऐसा होता रहे तो कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है।

07 / 08
Photo : IStock

बता दें कि एसी में लगा हुआ कंप्रेसर उसका सबसे महंगे पार्ट्स में से एक होता है। ऐसे में अगर कंप्रेसर खराब हो जाता है तो इससे आपको न तो ठंडी हवा मिलेगी और साथ ही आपको हजारों रुपये का बड़ा नुकसान हो सकता है।

08 / 08
Photo : IStock

अगर आप एसी को सीधे स्विच से बंद करते हैं तो इससे सिर्फ कंप्रेसर पर ही असर नहीं पड़ता बल्कि इसके फैन और मोटर पर भी असर पड़ता है। लगातार ऐसा होने से फैन की स्पीड प्रभावित होती है और ये जल्दी खराब हो सकते हैं। अगर ये खराब हो जाते हैं तो आपको रिपेयरिंग में मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। डायरेक्ट स्विच से ऑफ करने की वजह से इलेक्ट्रिकल्स पार्ट पर भी असर पड़ सकता है।