PM kisan yojana की 21वीं किस्त के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
PM kisan yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त इसी महीने जारी हुई है। अब किसानों को अगली यानी कि 21वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन इससे पहले सरकार ने कई खास बदलाव किए हैं जो आपको 21वीं किस्त जारी होने से पहले जान लेना चाहिए। ताकि आप अगली किस्त से वंचित न रहें।
क्या हुए नए बदलाव
इस किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को समय रहते रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी होगी। वहीं किसानों को किसान कार्ड भी जरूरी किया गया है। सरकार की यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन से लेकर बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने तक की पूरी प्रक्रिया।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन करवा रहें हैं तो 21वीं किस्त पाने के लिए आपको pmkisan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए 'Farmers Corner' सेक्शन में 'New Farmer Registration' विकल्प चुनना होगा। आधार नंबर डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें और अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल और जमीन का विवरण भरें। मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने e-KYC पूरी की होगी। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि केवल पात्र किसानों को ही राशि मिले। e-KYC करने के लिए पोर्टल पर जाकर 'e-KYC' विकल्प चुनें, आधार नंबर डालें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें। किसान चाहें तो नजदीकी CSC सेंटर पर भी e-KYC करा सकते हैं।
बेनिफिशियरी स्टेटस ऐसे चेक करें
किसानों को यह जानने के लिए कि उन्हें अगली किस्त मिलेगी या नहीं, pmkisan.gov.in पर जाकर 'Farmers Corner' में 'Beneficiary Status' पर क्लिक करना होगा। यहां मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर स्टेटस देखा जा सकता है। अगर लिस्ट में नाम है तो किसान को किस्त मिल जाएगी, अन्यथा समय रहते संबंधित अधिकारी से संपर्क करना जरूरी है।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
रजिस्ट्रेशन और e-KYC के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन की खसरा-खतौनी या रजिस्ट्री कॉपी, मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो) और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। इन दस्तावेजों के बिना आवेदन अधूरा माना जाएगा।
21वीं किस्त कब आ सकती है?
योजना के तहत हर चार महीने में किस्त जारी की जाती है। पिछली 20वीं किस्त अगस्त में दी गई थी। ऐसे में 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 में आने की संभावना है। वहीं, अगर अगस्त को आधार मानें, तो यह किस्त नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच भी आ सकती है।
पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद सीधे बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के जरिए दी जाती है। यह रकम 2,000 रुपये की तीन किश्तों में जारी होती है। अब तक 20 किश्तों का लाभ करोड़ों किसानों को मिल चुका है।
कौन उठा सकता है लाभ?
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके पास कृषि योग्य भूमि है। परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और न ही परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता होना चाहिए। आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीन से जुड़े दस्तावेज सही और अपडेटेड होने जरूरी हैं।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?
वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं
Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी
IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, iocl.com से करें आवेदन
LIC AAO Admit Card: जल्द जारी होगा एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड, कहां और कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरा प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited