क्यों होती है बारिश की सौंधी सुगंध, क्या वजह नहीं जानना चाहेंगे आप

अगर आपने कभी गौर किया हो तो आपने ये महसूस किया होगा कि जैसे ही बारिश की पहली बूंद धरती को छूती है वैसे ही प्रकृति में एक सौंधी सी खुशबू फैल जाती है। क्या आपको मालूम है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? अगर आपको ये नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और इस पूरी प्रक्रिया को क्या कहते हैं।

01 / 07
Share

लोगों को बारिश का रहता है इंतजार

बरसात के मौसम को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस मौसम में हमारी धरती और भी सुंदर दिखने लगती है। ऐसा लगता है जैसे पृथ्वी ने खुद का सोलह श्रृंगार कर लिया हो। गर्मी पड़ते ही लोग इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं और जैसे ही बारिश की पहली बूंदें धरती को छूती हैं, एक अनोखी खुशबू आबोहवा में फैल जाती है।

02 / 07

बारिश होते ही क्यों आने लगती है सौंधी सी खुशबू?

क्या आपको पता है कि ये सुगंध किस वजह से फैलती है और इसे क्या कहते हैं? अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर धरती पर बारिश की बूंद पड़ते ही सौंधी सी खुशबू क्यों आने लगती है।

03 / 07

क्या कहते हैं इस खुशबू को?

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि इस सौंधी सी सुगंध को हम "पेट्रिकोर" कहते हैं और यह प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है जिसे हम महसूस करते हैं। यह सुगंध हमें ताजगी और सुकून का एहसास कराती है।

04 / 07

सौंधी सी खुशबू के पीछे ये है कारण

चलिए अब हम आपको ये बताते हैं कि बारिश के मौसम में आखिर ये सुगंध क्यों आती है। दरअसल बात ऐसी है कि बारिश की बूंदें जब धरती की सूखी मिट्टी को छूती हैं, तब मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव एक खास तरह की गंध छोड़ते हैं, जो हवा में मिलकर एक सौंधी सी खुशबू बन जाती है, जो हमें बेहद सुकून का एहसास करवाती है।

05 / 07

किस बैक्टीरिया की वजह से फैलती है ये खुशबू?

अब आइए आपको ये बताते हैं कि जिन बैक्टीरिया की वजह से बारिश के मौसम में सौंधी सी खुशबू आती है, उन्हें "एक्टिनोमाइसीट्स" बैक्टीरिया कहते हैं। ये बैक्टीरिया बारिश के पानी के साथ रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे हवा में सौंधी सी खुशबू फैल जाती है और इस पूरी प्रक्रिया को हम "पेट्रिकोर" कहते हैं।

06 / 07

पेड़-पौधों से और भी तेज हो जाती है ये सुगंध

इस दौरान बारिश के मौसम में पेड़ और पौधों से निकलने वाले तेल और रस हवा में मिलकर इस सौंधी सुगंध को और भी गहरा कर देते हैं। खासकर चंदन, नीम और यूकेलिप्टस जैसे पेड़ इसकी खुशबू को और भी तेज कर देते हैं।

07 / 07

प्यारा सा एहसास दिलाती है ये सौंधी सुगंध

बारिश के मौसम में आने वाली यह सौंधी सुगंध हमें अपने बचपन की याद दिलाती है। साथ ही, ये सुगंध गीली मिट्टी में खेलने और प्रकृति के करीब होने का भी एहसास दिलाती है। यह गंध सिर्फ एक सुगंध नहीं, बल्कि यादों का एक पिटारा है।