5 August 2025 Rashifal (आज का राशिफल 5 अगस्त जुलाई 2025): आज मंगलवार है और आज के दिन मेष राशि को आध्यात्मिक पथ पर चलने के संकेत मिल सकते हैं। वृष राशि को तनाव और गुस्से से दूर रहना है। यहां पढ़ें पूरा राशिफल और साथ ही जानें आज के उपाय।
5 August 2025 Rashifal (आज का राशिफल 5 अगस्त जुलाई 2025): राशिफल के अनुसार, आज 5 अगस्त के दिन वृष राशि के जातकों का परिवार में आपका किसी सदस्य से विवाद हो सकता है। कर्क राशि की लव लाइफ में तनाव आ सकता है। वृश्चिक राशि वाले ऑफिस में क्रोध व विवाद से बचें। अन्य राशियों का दिन जानने के लिए यहां पढ़ें 12 राशियों का दैनिक राशिफल-
आज का राशिफल 5 अगस्त 2025 (photo source: canva)
Horoscope Of All 12 Zodiac Signs In Hindi- 05 अगस्त का राशिफ़ल
1मेष-11:22 am के बाद नवम चंद्रमा व तृतीय गुरु आध्यात्मिक पथ पर चलने का संकेत कर रहे हैं।व्यवसाय में सफल रहेंगे।कॅरियर मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयास तेज करें।युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें।हो सकता है कि चन्द्रमा आपको प्यार में ज्यादा इमोशन दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है।समय महत्वपूर्ण है।आज का उपाय -लव लाइफ में शुभता व सफलता के लिए श्री कृष्ण जी की उपासना करें।सप्त अन्न का दान करें।शुभ रंग -लाल व सफेद।शुभ अंक -02 व 03
2वृष-11:22 am के बाद चन्द्रमा अष्टम है।कॅरियर प्रोग्रेस में खुशियों से भरे रहने की सम्भावना है।तनाव व क्रोध से बचें।टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें। परिवार में आपका किसी सदस्य से विवाद हो सकता है।वाणी पर संयम रखें।शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।आज का उपाय -तिल व उड़द का दान करें।स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।भगवान शंकर जी की पूजा करते रहें। शुभ रंग -नीला व हरा।शुभ अंक -03 व 08
3 मिथुन- 11:22 am के बाद चन्द्रमा सप्तम शुभ है।आज का दिन स्टूडेंट्स के कॅरियर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है।व्यवसाय के लिए अच्छा समय रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। संतान की सफलता को लेकर प्रसन्न रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। आज का उपाय -भगवान शंकर जी की उपासना करें।अनार का दान करें।शुभ रंग -आसमानी व नीला।शुभ अंक -04 व 08
4कर्क-दिन में 11 बजकर 22 मिनट के बाद चन्द्रमा खष्ठम हैं।बिजनेस में जैसा उम्मीद किये थे वैसी सफलता नहीं मिल पा रही है।यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।द्वादश गुरु शुभ है।आज का उपाय -फलों का दान करें। शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।शिवलिंग पर चावल व तिल अर्पित करें।शुभ रंग -आसमानी व हरा।शुभ अंक -05 व 08
5सिंह-सूर्य द्वादश व चन्द्रमा पँचम हैं,जाँब में किसी विशेष उन्नति को लेकर खुश रहेंगे।उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करेंगे।समय का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें। जाँब को लेकर उत्साहित रहेंगे।स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।आज का उपाय -सप्त अन्न व वस्त्र का दान सबसे श्रेष्ठ दान है।घर से निकलने के पहले अपराजिता का पुष्प साथ मे अवश्य लें।शुभ रंग -लाल व नारंगी।शुभ अंक -02 व 06
6कन्या- 11:22 am के बाद चन्द्रमा चतुर्थ व कर्म स्थान पर गुरु शुभ हैं। टीचिंग ,बैंकिंग व आईटी जाँब में सफल रहेंगे।आत्मबल व कार्य के प्रति समर्पण की सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी।व्यवसाय में किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।छात्र सफल रहेंगे।व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य अति उत्तम रहेगा।आज का उपाय -चावल व गुड़ का दान करें।सुन्दरकाण्ड का पाठ करते रहें।शुभ रंग-हरा व बैगनी।शुभ अंक -03 व 05
7तुला-राहु बिजनेस को लेकर थोड़ा तनाव दे सकते हैं। चन्द्रमा 11;22 am के बाद तृतीय गोचर करेंगे।जाँब में पदोन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।क्रोध का त्याग करना होगा।लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। लव लाइफ बहुत ही अच्छी रहेगी।आज का उपाय -घर के मंदिर में भगवान विष्णु जी के मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।क्रोध से बचें।शुभ रंग -नीला व बैगनी।शुभ अंक -02 व 07
8वृश्चिक-पँचम शनि शुभ है।ज़मीन या मकान क्रय करने का मन होगा।11:22 am के बाद चन्द्रमा द्वितीय रहेंगे।ऑफिस में क्रोध व विवाद से बचें।राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। मन आध्यात्मिक प्रसन्नता से भरा रहेगा। जाँब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।आज का उपाय -भगवान विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी चार परिक्रमा करें।मसूर व गुड़ का दान करें।शुभ अंक -07 व 09।शुभ रंग -हरा व नारंगी
9 धनु- 11:22 am के बाद चन्द्रमा इसी राशि में रहेंगे।छात्र सफल रहेंगे। जाँब वर्क को और बेहतर करें।बिजनेस को लेकर परेशान रहेंगे। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे। चन्द्रमा कफ विकार से कष्ट दे सकता है। धन व्यय बचाकर करें।आज का उपाय -श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।तिल दान करें।शुभ रंग -हरा व लाल।शुभ अंक -01 व 02
10मकर--शनि तृतीय व गुरु खष्ठम रहेंगे। चन्द्रमा द्वादश हैं।बिजनेस वर्क पहले से बेहतर होगा।किसी नए व्यावसायिक अनुबंध के सफल होने की उम्मीद है। छात्र सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। आपकी धार्मिक भावना सहायता करेगी।लव लाइफ बेहतर रहेगी।स्वास्थ्य सुख अच्छा रहेगा।आज का उपाय -शिवलिंग को गंगा जल व शहद अर्पित करें।शनि के द्रव्य तिल व उड़द का दान करें।क्रोध पर नियंत्रण रखें।शुभ रंग -आसमानी व नीला।शुभ अंक -06 व 08
11 कुम्भ- शनि इसी राशि से द्वितीय गोचर में व 11:22 am के बाद चन्द्रमा एकादश हैं।जाँब में प्रोमोशन व पद परिवर्तन में विलम्ब से परेशान रह सकते हैं।व्यवसाय में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।चन्द्रमा कफ प्रॉब्लम दे सकते हैं।लव लाइफ अच्छी रहेगी।आज का उपाय -गेंहू व गुड़ का दान करें।शुभ रंग -हरा व आसमानी।शुभ अंक -05 व 07
12 मीन- गुरु चतुर्थ व शनि इसी राशि में रहेंगे। 11:22 am के बाद चन्द्रमा दशम रहेंगे।आज पूर्व मेहनत सफलता तक पहुँचेगी।आर्थिक पक्ष को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे ।जाँब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके उच्चाधिकारियों का बहुत योगदान रहेगा। लव लाइफ बेहतर रहेगी।ज्यादा यात्रा से बचें।आज का उपाय -सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ करें।शुभ रंग -पीला व आसमानी।शुभ अंक -03 व 09