सरकारी नौकरी

Bihar Police Driver Vacancy 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट आज

Bihar Police Driver Vacancy 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के 4361 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह csbc.bihar.gov.in पर आज यानी 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Police Driver Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर आज यानी 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Bihar Police Driver Vacancy 2025 (Photo Credit: Canva)

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के कुल 4361 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 1772 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 436 पद, अनुसूचित जाति के लिए 632 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 24 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 757 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 492 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 248 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 21700 रुपये से 69100 रुपये महीने वेतन दिया जाएगा।

Bihar Police Driver Recruitment 2025: कौन कर सकेगा आवेदन

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

End Of Feed