UPSC EPFO Recruitment 2025: बढ़ गई यूपीएससी ईपीएफओ के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि, हाथ से न जाने दें मौका

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025
UPSC EPFO Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि अब (UPSC EPFO Recruitment 2025 Last Date) 22 अगस्त, 2025 कर दी गई है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानें क्या मांगी गई है योग्यता, कितने पदों पर होनी है भर्ती, कितना देना होगा आवेदन शुल्क व क्या है आवेदन का तरीका
आवेदन पत्र में सुधार करने का मिलेगा मौका
संशोधित सूचना के अनुसार, UPSC EPFO Recruitment 2025 Apply Online Form में 23 अगस्त से सुधार किया जा सकेगा और 25 अगस्त, 2025 को बंद होगी। इस दौरान आप सोच समझकर अपने आवेदन पत्र में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवार इस अवधि के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) और प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (ईओ/एओ) के पद के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं।
कितने पदों को भरा जाएगा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससी दो श्रेणियों में 230 पदों पर भर्ती करेगा। ईओ/एओ पदों के लिए कुल 156 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जबकि एपीएफसी पदों के लिए 74 रिक्तियां उपलब्ध हैं। सभी पद ईपीएफओ के अंतर्गत हैं, जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
UPSC EPFO Recruitment 2025 Apply Online कैसे करें?
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने का तरीका
1. UPSC EPFO Recruitment 2025 Official Website upsc.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध UPSC EPFO Recruitment 2025 Apply Online Link पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
4. पंजीकरण हो जाने के बाद, अपने खाते में लॉग इन करें।
5. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. सबमिट पर क्लिक करें, और इस पेज को डाउनलोड कर लें।
7. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
UPSC EPFO Recruitment 2025 Pdf
UPSC EPFO Recruitment 2025 Fee
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें महज 25 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
UPSC EPFO Recruitment 2025 Age Limit
ईओ/एओ के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है, जबकि एपीएफसी के लिए यह 35 वर्ष है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

Army AFMS MO Recruitment 2025: आर्मी में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 13 सितंबर से करें आवेदन

Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का शानदार मौका! सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 40000 से ज्यादा

IB Security Assistant Recruitment 2025: इस विभाग में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

BEML Recruitment 2025: 10वीं पास से लेकर PhD वालों तक के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 12 सितंबर से पहले करें अप्लाई

High Court Junior Stenographer Recruitment: इस राज्य में हाईकोर्ट में जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली वैकेंसी, 9 सितंबर से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited