सरकारी नौकरी

MP Teacher Vacancy 2025: एमपी में फिर खोली गई 10758 शिक्षको की भर्ती के लिए आवेदन विंडो, जाने कब तक कर सकेंगे आवेदन

MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में तृतीय वर्ग के शिक्षकों की 10758 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी, बहुत लोगों ने आवेदन किया लेकिन बहुत से लोग नहीं कर पाए, ऐसे में MPESB ने दोबारा से आवेदन विंडो को खोल दिया है। जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन

FollowGoogleNewsIcon

MP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ओर से निकाली गई तृतीय वर्ग के शिक्षकों की 10758 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन विंडो को खोल दिया गया है। बता दें, इससे पहले भी उम्मीदवारों को MP Teacher Vacancy 2025 Apply करने का मौका दिया गया था, लेकिन तब बहुत लोगों ने आवेदन किया, पर बहुत से लोग नहीं कर पाए, ऐसे में MPESB ने दोबारा से आवेदन विंडो को खोल दिया है। जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन

एमपी शिक्षक रिक्तियां 2025 के लिए फिर से खुली आवेदन विंडो

MP Teacher Vacancy 2025 Last Date

इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च से 17 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।

कैसे देखें आधिकारिक नोटिस

  • esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • भाषा का चुनाव करें।
  • Latest Updates के नीचे देखें:
  • 'Online Form - माननीय न्यायालय के द्वारा पारित अंतरिम आदेशों के परिपालन में जिन आवेदकों को म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय,खेल, एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) तथा म.प्र. शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंर्तगत माध्यमिक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल,संगीत गायन-वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा- 2024 हेतु आवेदन करना है, उन आवेदकों के आवेदन पत्र दिनांक 10/03/2025 से 17/03/2025 तक भरवाए जा रहे है।' पर क्लिक करें।
End Of Feed