सरकारी नौकरी

Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा, 19838 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Bihar Police Constable Vacancy 2025 Notification: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना 2025 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार अधिसूचना देखना चाहते हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।
Bihar Police Constable Vacancy 2025

बिहार पुलिस में 19838 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (image - canva)

Bihar Police Constable Vacancy 2025 Notification Pdf: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय चयन पर्षद ने पुलिस कांस्टेबल पद पर 19838 वेकेंसी निकली है। पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार 11 मार्च को पत्रकारों से अपने बातचीत के दौरान इस बहाली की जानकारी दी। इसमें महिलाओं के लिए 6,017 पद आरक्षित हैं। अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आप यहां देख सकते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होगी और 18 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

उम्मीदवारों ने 18 अप्रैल 2025 तक कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, Bihar Madarsa Board द्वारा मौलवी योग्यता या शास्त्री/आचार्य योग्यता (अंग्रेजी के साथ) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • UR/ EBS/ EWS/ BS/ दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 675 रुपये
  • SC/ ST/ सभी महिलाओं /PWD के लिए 180 रुपये
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से होगा।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • अब आपको उस पद का चयन करना होगा जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और इसका प्रिंट आउट लीजिए।

विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का प्रावधान:

  • (UR): 7935 पद
  • (EWS): 1983 पद
  • (SC): 3174 पद
  • (ST): 199 पद
  • (EBC): 3571 पद
  • (BC): 2381 पद (इसमें 53 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं)
  • (BCW): 595 पद

आयु सीमा

Bihar Police Constable Recruitment 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

सैलरी

Bihar Police Constable Notification 2025 के अनुसार, पे मैट्रिक्स लेवल -10 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 79,100 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा।

कैसे होगा चयन

सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को दो घंटे के भीतर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होना होगा। इस चरण के लिए, बोर्ड योग्यता के क्रम में रिक्तियों की संख्या से पांच गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited