अध्यात्म

Panchang in Hindi: 21 मई को कौन सी तिथि है, कौन से रहेंगे करण और योग, जानें नक्षत्र और शुभ मुहूर्त की जानकारी

Panchang in Hindi: 21 मई को बुधवार है। इस दिन गणेश उपासना करें। बुधवार को दो नक्षत्र का योग बन रहा है। आगे जानें आज कौन सी तिथि है। साथ ही देखें करण और योग की जानकारी। इसके अलावा नोट करें पूरे दिन के शुभ और अशुभ मुहूर्त।

FollowGoogleNewsIcon

Panchang in Hindi: आज परम पवित्र ज्येष्ठ माह की नवमी तिथि है। दिन बुधवार है व श्री गणेश जी के निमित्त व्रत है। ज्येष्ठ माह में दान करके पुण्य पाएं। ज्येष्ठ के महीने में नित्य हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। आगे देखें 21 मई का पूरा पंचांग।

21 May 2025 Panchang in Hindi

21 मई 2025 का पंचांग

  • संवत- विक्रम संवत 2082
  • माह- ज्येष्ठ, कृष्ण पक्ष
  • तिथि- नवमी
  • पर्व- ज्येष्ठ नवमी व्रत
  • दिवस- बुधवार
  • सूर्योदय- 05:08 am
  • सूर्यास्त- 7:05pm
  • नक्षत्र- शतभिषा 07 pm तक, फिर पूर्वाभाद्रपद
  • चन्द्र राशि- कुम्भ, स्वामी-शनि
  • सूर्य राशि- वृष
  • करण- तैतिल 04:18 pm तक फिर गरज
  • योग- वैधृति

21 मई 2025 के शुभ मुहूर्त

  • अभिजीत - नहीं है।
  • विजय मुहूर्त- 02:22pm से 03:25pm तक
  • गोधुली मुहूर्त- 06:26pm से 07:24pm तक
  • ब्रह्म मुहूर्त- 4:07m से 05:09am तक
  • अमृत काल- 06:02am से 07:42am तक
  • निशीथ काल मुहूर्त- रात्रि 11:41से 12:22 तक रात
  • संध्या पूजन- 06:20pm से 07:08pm तक
End Of Feed