अध्यात्म

Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर 14 दीपक कब और कैसे जलाएं? जानें कहां-कहां रखे जाते हैं ये दीपक

Anant Chaturdashi 2025 Diya: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी के दिन 14 दीपक जलाने की परंपरा है। यहां से आप जान सकते हैं कि अनंत चतुर्दशी के दिन दीए कैसे जलाने हैं और 14 दीपक को जलाकर कहां रखना है।

FollowGoogleNewsIcon

Anant Chaturdashi 2025 Diya: अनंत चतुर्दशी के दिन प्रदोष काल में अपने घर में 14 दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इससे साधक को भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपका घर भी धन-धान्य से भर जाता है। यहां से जानें कि अनंत चतुर्दशी के दिन दीपक कैसे जलाए जाते हैं और इन 14 दीयों को रखना कहां है।

अनंत चतुर्दशी पर 14 दीपक कैसे जलाएं? (AI Generated)

कैसे जलाएं 14 दीपक? (Anant Chaturdashi Par 14 Diya Kaise Jalaye)-

  • सबसे पहले मिट्टी या पीतल के 14 दीपक लें और इन्हें अच्छे से साफ कर लें।
  • बाती दक्षिणावर्ती (दक्षिण दिशा की ओर मुख वाली) रखें।
  • दीपक में जलाने के लिए गाय के घी या फिर सरसों के तेल का उपयोग करें।
  • अनंत चतुर्दशी के दिन प्रदोष काल में इन दीपकों को जलाएं।
  • दीपक जलाते समय 'ॐ अनंताय नमः' या 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें।
  • इन सभी दीपक को घर के 14 अलग-अलग स्थानों पर रख दें।

कहां रखने हैं 14 दीपक?

  1. रसोई घर
  2. पूजा घर
  3. तुलसी पौधा
  4. मुख्य द्वार
  5. तिजोरी
  6. घर के चार कोनों में एक-एक (4 दीपक)
  7. छत पर
  8. घर के बाहर
  9. पानी के नल के पास
  10. घर की सीढ़ियों पर
  11. आंगन में
End Of Feed