अध्यात्म

Chandra Grahan 2025 Timings: आज ग्रहण कितने बजे से शुरू है, जान लें नोएडा, दिल्ली, लखनऊ समेत सभी शहरों की ग्रहण लगने की टाइमिंग

Chandra Grahan 2025 Today Timings in Delhi, Ghaziabad, Uttar Pradesh, Bihar, Noida, Haryana: आज यानी 14 मार्च 2025 को होली वाले दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा। यहां आप जानेंगे नई दिल्ली, पटना, लखनऊ, नोएडा समेत तमाम शहरों में ग्रहण लगने की टाइमिंग क्या रहेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Chandra Grahan 2025 Today Timings in Delhi, Ghaziabad, Uttar Pradesh, Bihar, Noida, Haryana: आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। जिसकी शुरुआत सुबह 9 बजकर 29 मिनट से हो जाएगी। वहीं समाप्ति की बात करें तो वो दोपहर को 3 बजकर 29 मिनट पर होगी। पूर्ण चंद्र ग्रहण यानी ब्लड मून का नजारा भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजे तक दिखाई देगा। चूंकि भारत में ये ग्रहण नहीं लग रहा है इसलिए यहां के लोग इस ग्रहण को नहीं देख पायेंगे। हालांकि तमाम यूट्यूब चैनल इस घटना का सीधा प्रसारण करेंगे। जहां से आप इस अद्भुत नजारे का दीदार कर पायेंगे।

Chandra Grahan 2025 City Wise Timings

वैसे तो ये ग्रहण भारत में नहीं लग रहा है लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो हर ग्रहण को गंभीरता से लेते हैं। चाहे ग्रहण अपने देश में नहीं भी दिख रहा हो तब भी ग्रहण के नियमों का पालन करते हैं। तो उनके लिए हम बताएंगे कि शहर अनुसार ग्रहण लगने का समय क्या रहेगा।

चंद्र ग्रहण 2025 टाइम शहर अनुसार (Chandra Grahan 2025 City Wise Time)

शहर के नाम14 मार्च 2025 चंद्र ग्रहण शहर अनुसार समय
नई दिल्ली09:29 AM से 03:29 PM
मुंबई09:29 AM से 03:29 PM
नोएडा09:29 AM से 03:29 PM
बेंगलुरु09:29 AM से 03:29 PM
चेन्नई09:29 AM से 03:29 PM
अहमदाबाद09:29 AM से 03:29 PM
हैदराबाद09:29 AM से 03:29 PM
कोलकाता09:29 AM से 03:29 PM
जयपुर09:29 AM से 03:29 PM
पुणे09:29 AM से 03:29 PM
कानपुर09:29 AM से 03:29 PM
लखनऊ09:29 AM से 03:29 PM
पटना09:29 AM से 03:29 PM
गाजियाबाद09:29 AM से 03:29 PM
लुधियाना09:29 AM से 03:29 PM
विशाखापट्टनम09:29 AM से 03:29 PM
वाराणसी09:29 AM से 03:29 PM
श्रीनगर09:29 AM से 03:29 PM
अलीगढ़09:29 AM से 03:29 PM
गुरुग्राम09:29 AM से 03:29 PM
भुवनेश्वर09:29 AM से 03:29 PM
गोरखपुर09:29 AM से 03:29 PM
तिरुचिरापल्ली09:29 AM से 03:29 PM
बरेली09:29 AM से 03:29 PM
कोटा09:29 AM से 03:29 PM
रायपुर09:29 AM से 03:29 PM
जोधपुर09:29 AM से 03:29 PM
हैदराबाद09:29 AM से 03:29 PM
इंदौर09:29 AM से 03:29 PM
जम्मू09:29 AM से 03:29 PM
कोटा09:29 AM से 03:29 PM
चंडीगढ़09:29 AM से 03:29 PM
देहरादून09:29 AM से 03:29 PM
उदयपुर09:29 AM से 03:29 PM
End Of Feed