अध्यात्म

Ganesh Chaturthi Evening Aarti Time Today: क्या है गणेश चतुर्थी पर शाम की आरती का टाइम, यहां से नोट करें

गणेश चतुर्थी की संध्या आरती का समय (Ganesh Chaturthi ki Sandhya Aarti ka Samay) गणेश चतुर्थी की शाम की आरती टाइम : क्या आपने भी गणेश चतुर्थी का व्रत किया है और इसके पारण के लिए पूजा का शुभ महूर्त तलाश रहे हैं, तो हम आपको गणेश चतुर्थी की शाम की आरती का टाइम बताने जा रहे हैं। यहां ये नोट करें Ganesh Chaturthi Evening Aarti Time...

FollowGoogleNewsIcon

गणेश चतुर्थी की संध्या आरती का समय (Ganesh Chaturthi ki Sandhya Aarti ka Samay) गणेश चतुर्थी की शाम की आरती टाइम : परंपरागत रूप से, गणेश चतुर्थी के मुख्य पूजा मुहूर्त के बाद, शाम की आरती घरों और मंदिरों में संध्या (शाम) के समय की जाती है। हालांकि, सटीक "Sandhya Aarti" का समय विभिन्न स्थानों के अनुसार बदल सकता है और यह आमतौर पर स्थानीय मंदिर प्रणाली या आयोजनों पर निर्भर करता है। लेकिन सामान्य तौर पर शाम की आरती का समय शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे तक हैं।

Ganesh Chaturthi Evening Aarti Time

गणेश जी की आरती यहां पढ़ें -

जय गणेश देवा, जय गणेश देवा,

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एकदन्त दयावन्त, चार भुजाधारी,

माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ॥

End Of Feed