गणेश चतुर्थी व्रत कब खोला जाएगा, जानें गणेश चतुर्थी व्रत 2025 पारण समय, गणेश चतुर्थी व्रत का उद्यापन कब करें

गणेश चतुर्थी पारण टाइम 2025 (Pic: Canva)
Ganesh Chaturthi Paran samay or Time 2025 (गणेश चतुर्थी व्रत 2025 पारण समय): 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत है। इस दिन गणपति की स्थापना के लिए भक्तों ने व्रत भी रखा है। जान लें कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी आती है जिसे गणपति के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। अब सवाल ये है कि गणेश चतुर्थी का व्रत कब खोला जाता है। गणेश चतुर्थी व्रत 2025 का पारण कब है।
गणेश चतुर्थी पारण समय 2025
गणेश चतुर्थी 2025 में 27 अगस्त (बुधवार) को है। यह चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे से प्रारंभ होकर 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे तक रही। गणेश चतुर्थी व्रत का पारण चतुर्थी तिथि के समाप्त होने और पंचमी तिथि लगने पर किया जाता है। भादो शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 27 अगस्त 2025 की दोपहर 3:44 बजे से आरंभ हो गई है तो आज यानी 27 अगस्त को ही गणेश चतुर्थी का पारण किया जा सकता है।
हालांकि जो लोग उदया तिथि के अनुसार चलते हैं, वो गणेश चतुर्थी के व्रत का पारण कल यानी 28 अगस्त को भी कर सकते हैं। इसके लिए सुबह सूर्योदय के बाद का समय उचित रहेगा। 28 अगस्त सुबह 5:57 AM के बाद पारण कर सकते हैं। इससे पहले अमृत जो कि मध्यरात्रि 1:37 AM से 3:24 AM तक रहेगा भी गणेश चतुर्थी व्रत पारण के लिए अत्यंत शुभ है।
गणेश चतुर्थी व्रत कैसे खोलें, गणेश चतुर्थी व्रत का पारण कैसे करें
सबसे पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा का संकल्प लें। गणेश जी को स्नान कराने के बाद फूल, दूर्वा, मोदक, लड्डू और लाल चंदन चढ़ाएं। मंत्र या स्तुति पढ़ें। दीपक जलाकर गणपति की आरती करें। गणपति को मोदक, लड्डू, फल और पंचमेवा चढ़ाएं। फिर इस प्रसाद को बांटकर ब्राह्मण और छोटी कन्याओं को दक्षिणा दें। प्रसाद और फलाहार ग्रहण करके व्रत समाप्त करें। उसके बाद सामान्य भोजन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत में मेधा चावला सीनियर एसोसिएट एडिटर की पोस्ट पर हैं और पिछले सात साल से इस प्रभावी न्यूज प्लैटफॉर्म पर फीचर टीम को लीड करने की जिम्म...और देखें

Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब है? नोट करें सूतक काल का समय, जानें क्या ग्रहण भारत में दिखेगा?

Vighnaraja Sankashti Chaturthi Vrat Katha: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा, इस कथा को सुनने मात्र से मिलता है गणपति जी का आशीर्वाद

आश्विन 2025 की गणेश चतुर्थी आज, यहां से जानें विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के शुभ योग

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन बन रहे ये शुभ संयोग, आज के पंचांग से जानें पूजन-व्रत के मुहूर्त और राहुकाल का समय

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 आज, ये खास उपाय दूर करेगा संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited