अध्यात्म

गणेश चतुर्थी व्रत कब खोला जाएगा, जानें गणेश चतुर्थी व्रत 2025 पारण समय, गणेश चतुर्थी व्रत का उद्यापन कब करें

Ganesh Chaturthi Paran samay or Time 2025 (गणेश चतुर्थी व्रत 2025 पारण समय): 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा गया है। यहां आप जान सकते हैं कि गणेश चतुर्थी व्रत कब खोला जाएगा। गणेश चतुर्थी व्रत का उद्यापन कब करें। गणेश चतुर्थी व्रत 2025 का पारण कब होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Ganesh Chaturthi Paran samay or Time 2025 (गणेश चतुर्थी व्रत 2025 पारण समय): 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत है। इस दिन गणपति की स्थापना के लिए भक्तों ने व्रत भी रखा है। जान लें कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी आती है जिसे गणपति के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। अब सवाल ये है कि गणेश चतुर्थी का व्रत कब खोला जाता है। गणेश चतुर्थी व्रत 2025 का पारण कब है।

गणेश चतुर्थी पारण टाइम 2025 (Pic: Canva)

गणेश चतुर्थी पारण समय 2025

गणेश चतुर्थी 2025 में 27 अगस्त (बुधवार) को है। यह चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे से प्रारंभ होकर 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे तक रही। गणेश चतुर्थी व्रत का पारण चतुर्थी तिथि के समाप्त होने और पंचमी तिथि लगने पर किया जाता है। भादो शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 27 अगस्त 2025 की दोपहर 3:44 बजे से आरंभ हो गई है तो आज यानी 27 अगस्त को ही गणेश चतुर्थी का पारण किया जा सकता है।

हालांकि जो लोग उदया तिथि के अनुसार चलते हैं, वो गणेश चतुर्थी के व्रत का पारण कल यानी 28 अगस्त को भी कर सकते हैं। इसके लिए सुबह सूर्योदय के बाद का समय उचित रहेगा। 28 अगस्त सुबह 5:57 AM के बाद पारण कर सकते हैं। इससे पहले अमृत जो कि मध्यरात्रि 1:37 AM से 3:24 AM तक रहेगा भी गणेश चतुर्थी व्रत पारण के लिए अत्यंत शुभ है।

End Of Feed