क्या गणेश चतुर्थी पर नॉन वेज खा सकते हैं, क्या गणेश चतुर्थी पर प्याज खा सकते हैं, जानें खान-पान को लेकर गणेश चतुर्थी के नियम

क्या गणेश चतुर्थी पर नॉन वेज खा सकते हैं (Pic: Canva)
गणेश चतुर्थी के नियम, क्या गणेश चतुर्थी पर नॉन वेज खा सकते हैं (Can we eat non veg on ganesh Chaturthi): गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह दिन गणेश भक्तों के लिए बड़ी आस्था का है। मान्यता है कि यह तिथि विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता श्री गणेश जी का जन्मदिवस है। इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति से गणपति बप्पा की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं और प्रसाद का सेवन करते हैं। इस दिन खाने से लेकर कार्यों में शुचिता रखनी चाहिए। आहार और विचार- दोनों सात्विक होने चाहिए।
क्या गणेश चतुर्थी पर नॉन वेज खा सकते हैं
धार्मिक दृष्टि से देखें तो गणेश चतुर्थी पर नॉन वेज खाना उचित नहीं है। गणेश चतुर्थी का दिन सात्विक आहार और शुद्धता का प्रतीक है। और नॉन वेज तामसिक भोजन में आता है। तो इसका सेवन सही नहीं है।
गणेश चतुर्थी पर किन चीजों की मनाही है?
- इस दिन नॉन वेज और मदिरा की मनानी है। आप मांसाहार, मछली, अंडा और शराब के सेवन से परहेज करें।
- इस दिन तामसिक भोजन जैसे कि लहसुन, प्याज, अधिक तीखा या अत्यधिक मसालेदार भोजन नहीं करना चाहिए।
- गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन की भी मनाही है। गणेश चतुर्थी की रात को चंद्रमा का दर्शन निषिद्ध है।
- इस दिन झूठ और अपवित्र आचरण, इस दिन कटु वचन बोलना, दूसरों को दुख देना और अपवित्रता फैलाना वर्जित है।
- इसके अलावा घर में झगड़ा, क्रोध या नकारात्मक भावनाएं भी शुभ नहीं मानी जाती हैं।
गणेश चतुर्थी पर क्या करें
गणेश चतुर्थी पर सात्विक आहार लें और शुद्धता रखें। भगवान गणेश को मोदक, लड्डू, दूर्वा और फल-फूल प्रिय हैं, इसलिए इस दिन मांसाहार का सेवन वर्जित माना गया है। जीवन में शुद्धता, संयम और सकारात्मकता लाने का प्रयास करना चाहिए। गणेश अथर्वशीर्ष, गणेश चालीसा और आरती का पाठ करें। व्रत कथा सुनें और परिवार सहित गणपति का स्मरण करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत में मेधा चावला सीनियर एसोसिएट एडिटर की पोस्ट पर हैं और पिछले सात साल से इस प्रभावी न्यूज प्लैटफॉर्म पर फीचर टीम को लीड करने की जिम्म...और देखें

Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब है? नोट करें सूतक काल का समय, जानें क्या ग्रहण भारत में दिखेगा?

Vighnaraja Sankashti Chaturthi Vrat Katha: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा, इस कथा को सुनने मात्र से मिलता है गणपति जी का आशीर्वाद

आश्विन 2025 की गणेश चतुर्थी आज, यहां से जानें विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के शुभ योग

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन बन रहे ये शुभ संयोग, आज के पंचांग से जानें पूजन-व्रत के मुहूर्त और राहुकाल का समय

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 आज, ये खास उपाय दूर करेगा संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited