अध्यात्म

Mangalwar Puja Tips in Hindi: इन सिद्ध मंत्रों का करें जाप, भय, बाधा और शत्रु से होगी रक्षा

Mangalwar Puja Tips in Hindi: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन पूजा करने का विशेष महत्व होता है। इस दिन सच्चे मन और सही विधि से पूजा करने से मंगल ग्रह और कर्ज मुक्ति से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है और भय, बाधा और शत्रु से रक्षा होती है। होती है। मंगलवार पूजा के आसान और प्रभावशाली टिप्स के बारे में यहां डिटेल में जानकारी दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Mangalwar Puja Tips in Hindi (मंगलवार पूजा टिप्स हिंदी में): हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है। इस दिन जो भक्त व्रत रखते हैं और पूजन करते हैं उन्हें शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और आध्यात्मिक सभी स्तरों पर लाभ प्राप्त होता है। मंगलवार के दिन पूजा करने से भय, बाधा और शत्रु से रक्षा होती है। हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए उनके भक्त मंगलवार का व्रत करते हैं तथा उनकी पूजा करते हैं। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी पूजन टिप्स, व‍िधि और मंत्र हैं ज‍िनको मंगलवार के दिन करने से आपके जीवन से सभी प्रकार के कष्ट भी दूर होते हैं। आप यहां मंगलवार पूजा टिप्स हिंदी में देख सकते हैं।

Mangalwar Puja Tips (photo credit canva)

1- प्रातः काल स्नान कर लाल वस्त्र पहनें (लाल रंग शुभ माना जाता है)

2- हनुमान चालीसा का पाठ करें- बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ भी अत्यंत फलदायी होता है।

End Of Feed