अध्यात्म

Pitru Paksha Me Kya Kare Kya Na Kare: क्या पितृपक्ष में खा सकते हैं प्याज-लहसुन? मंदिर जा सकते हैं या नहीं? जानें पितृ पक्ष में क्या करें क्या ना करें

Pitru Paksha Do's and Don'ts 2025: पितृपक्ष के 15 दिन, पितरों की आत्मा की शांति और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं। इन दौरान कुछ खास नियमों का पालन करना होता है। ये नियम भोजन और बाल-नाखुन काटने तक के लिए होते हैं। यहां से आप जान सकते हैं कि पितृ पक्ष में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Pitru Paksha Do's and Don'ts 2025 (पितृपक्ष में क्या करें क्या ना करें): पितृपक्ष साल 2025 में 8 सितंबर, सोमवार से शुरू होकर 21 सितंबर, रविवार तक चलेगा। असल में ये भाद्रपद पूर्णिमा से प्रारंभ होता है और इसका समापन आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर होता है। शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान कुछ नियम का पालन करना पड़ता है, नहीं तो पूर्वज नाराज होते है और पितृ दोष भी लग सकता है। वैसे भी लोगों के मन में पितृपक्ष को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे हैं, जैसे क्या पितृपक्ष में लहसुन-प्याज खा सकते हैं? पितृपक्ष में मंदिर जा सकते हैं या नहीं? इस दौरान नाखुन और बाल काटना चाहिए? यहां से आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिलेगा।

पितृ पक्ष में क्या करें क्या ना करें (pic credit: iStock)

पितृपक्ष में क्या करना चाहिए-

  • श्राद्ध कर्म करें
  • ब्राह्मणों को भोजन कराएं
  • तर्पण करें
  • दान करें
  • पशु-पक्षी की सेवा करें
  • सात्विक भोजन करें

पितृपक्ष में क्या नहीं करना चाहिए-

  • नाखुन-बाल न काटें
  • शुभ कार्य न करें
  • तर्पण किए बिना भोजन न करें
  • मांसाहार न करें
  • बैंगन, प्याज, सफेद तिल, लौकी, मूली, लहसुन, बासी भोजन, सरसों का साग, मसूर की दाल, काला नमक न खाएं
  • चना और सत्तू न खाएं
  • श्राद्ध का मजाक न उड़ाएं
  • झूठ न बोंले, क्रोध न करें
  • सूर्यास्त के बाद श्राद्ध न करें
End Of Feed