अध्यात्म

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 कब है, ये खास उपाय दूर करेगा संकट

vighnaraja sankashti Chaturthi 2025 kab hai, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के उपाय: आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विघ्नराज संकष्टी व्रत रखा जाता है। यह व्रत 10 सितंबर को रखा जाएगा। यहां आप विघ्नराज संकष्टी व्रत का समय और उपाय देख सकती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

vighnaraja sankashti Chaturthi 2025 kab hai, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के उपाय: आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विघ्नराज संकष्टी व्रत है। इस दिन सूर्य सिंह राशि में रहेंगे और चंद्रमा शाम के 4 बजकर 3 मिनट तक मीन राशि में रहेंगे। इसके बाद मेष राशि में गोचर करेंगे। पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 10 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 11 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर होगा।

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 कब है (Pic: Canva)

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चतुर्थी का व्रत 10 सितंबर (बुधवार) को रखा जाएगा। संकष्टी शब्द का अर्थ संकटों को हरने वाली होता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं, समस्याएं, और कष्ट दूर हो जाते हैं।

विघ्नराज संकष्टी व्रत की पूजा विधि और उपाय

आईएएनएस की एक खबर के अनुसार, माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत रखती हैं। विघ्नराज संकष्टी व्रत की शुरुआत करने के लिए जातक ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करने के बाद पीले वस्त्र पहनकर पूजा स्थल को साफ करें।

End Of Feed