अध्यात्म

शुभ रहेगा गुरुवार, इस तिथि पर की थी भगवान विष्णु ने काशी में शिवलिंग की स्थापना, बन रहा ये खास योग

कल कौन सी तिथि है, कल कौन सा व्रत है: गुरुवार को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि है। मान्यता है कि इस तिथि को ही श्री हरि ने काशी में शिवलिंग की स्थापना की थी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि का शुभ योग भी है। साथ ही केले की पूजा भी होती है।
bhagwan vishnu, guruvar vrat kaise karein

गुरुवार को बेहद शुभ है तिथि, करें विष्णु जी और सरस्वती की पूजा (Pic: Pinterest)

कल कौन सी तिथि है, कल कौन सा व्रत है: आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि को गुरुवार पड़ रहा है और इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है। इस दिन सूर्य सिंह राशि और चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे। दृक पंचांग के अनुसार, इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगा और राहुकाल का समय दोपहर के 1 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर 3 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगा।

बेहद शुभ है तिथि, करें विष्णु जी और सरस्वती की पूजा

अग्नि पुराण के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु ने काशी में शिवलिंग की स्थापना की थी। इस दिन व्रत रखने से धन, समृद्धि, संतान और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि जो जातक इस दिन व्रत रखते हैं, उन्हें पीले वस्त्र धारण करने चाहिए और पीले फल-फूलों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से लाभ मिलता है। वहीं, भगवान विष्णु को हल्दी चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है और पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

इसके अलावा, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा करने से ज्ञान में भी वृद्धि होती है। गुरुवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न और धन का दान करने से भी पुण्य प्राप्त होता है। इस व्रत को किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से शुरू कर सकते हैं और 16 गुरुवार तक व्रत रखकर उद्यापन कर दें।

मान्यता है कि केले के पत्ते में भगवान विष्णु का वास होता है। इसी कारण गुरुवार के दिन केले के पत्ते की पूजा की जाती है।

गुरुवार व्रत की पूजा कैसे करें

इस दिन व्रत शुरू करने के लिए आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें, इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत का संकल्प लें। फिर केले के वृक्ष की जड़ में चने की दाल, गुड़ और मुनक्का चढ़ाकर भगवान विष्णु की पूजा करें। दीपक जलाएं, कथा सुनें और भगवान बृहस्पति भगवान की आरती करें। उसके बाद आरती का आचमन करें। इस दिन पीले रंग के खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।

गुरुवार को बनेगा सर्वार्थ सिद्धि योग

सर्वार्थ सिद्धि ज्योतिष में एक बेहद शुभ योग है, जो किसी विशेष दिन एक विशिष्ट नक्षत्र के मेल से बनता है। मान्यता है कि इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं और व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसका मुहूर्त 11 सितंबर की सुबह 6 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा।

इनपुट - आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

टाइम्स नाउ नवभारत में मेधा चावला सीनियर एसोसिएट एडिटर की पोस्ट पर हैं और पिछले सात साल से इस प्रभावी न्यूज प्लैटफॉर्म पर फीचर टीम को लीड करने की जिम्म...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited