स्पोर्ट्स

AFC Women's Asian Cup का भारतीय महिलाओं ने कटाया टिकट, AIFF ने किया बड़े ईनाम का ऐलान

एएफसी विमेंस एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय महिला टीम के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अपना खजाना खोल कर बड़ी ईनामी राशि का ऐलान किया है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पहली बार क्वालीफायर के माध्यम से एएफसी महिला एशियाई कप का ऐतिहासिक क्वालीफिकेशन हासिल करने पर भारतीय महिला फुटबॉल टीम के लिए 50,000 डॉलर(लगभग 43 लाख रुपये) के ईनाम की घोषणा की है।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम(साभार All India Football X)

क्वालीफायर्स में भारतीय टीम ने जीते सभी मैच

भारतीय टीम (ब्लू टाइग्रेसस) ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी चार मैच आसानी से जीते और एएफसी महिला एशियाई कप ऑस्ट्रेलिया 2026 में अपनी जगह पक्की की। महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत ने पिछली बार 2003 में भाग लिया था लेकिन उस समय क्वालीफायर नहीं होता था। भारतीय टीम ने 2022 में मेजबान के रूप में भी भाग लिया था, लेकिन टीम में कोविड-19 का मामला आने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।

अपने से ऊंची रैंक वाले थाइलैंड को भी दी मात

टीम ने इस बार थाईलैंड में आयोजित क्वालीफिकेशन के ग्रुप चरण में मंगोलिया (13-0), तिमोर-द-लीस्ती (4-0) और इराक (5-0) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद उच्च-रैंक वाले मेजबान थाईलैंड पर 2-1 की अहम जीत के साथ अपना अभियान खत्म किया।

End Of Feed