स्पोर्ट्स

Asian Champions Trophy: भारत ने कोरिया को दी 3-1 से पटखनी, जड़ा जीत का चौका

कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • भारत ने कोरिया को दी 3-1 से मात
  • दर्ज की लगातार चौथी जीत
  • पहले ही भारत सेमीफाइनल में बना ली है जगह

हुलुनबुइर (चीन): कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से गत चैम्पियन भारत ने गुरुवार को कोरिया को 3-1 से हराकर हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत दर्ज की। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चीन को 3-0 से, जापान को 5-0 और मलेशिया को 8-1 से हराया था। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम अब शनिवार को आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान से खेलेगी।

भारत बनाम दक्षिण कोरिया (साभार Hockey India)

हरमनप्रीत ने किए 43वें मिनट में दो गोल

छह टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी जो सोमवार को खेला जायेगा जबकि फाइनल मंगलवार को होगा। भारत ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए पहले ही क्वार्टर में दो गोल की बढ़त बना ली। मलेशिया के खिलाफ दो गोल करने वाले अराइजीत सिंह हुंडल ने आठवें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद विश्व के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में शुमार हरमनप्रीत ने नौवें और 43वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये।

जुहन यांग ने किया कोरिया के लिए एकलौता गोल

End Of Feed