स्पोर्ट्स

ISL: अब आईपीएल फ्रेंचाइजी की तर्ज पर होगा फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान का नाम

मोहन बागान टीम का नाम फिर से बदलने का फैसला किया गया है। टीम ने नाम से एटीके उपसर्ग को हटाकर एटीके सुपर जायंट्स कर दिया गया है। जो कि आईपीएल फ्रेंचीइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की तर्ज पर है।

FollowGoogleNewsIcon

कोलकाता: मोहन बागान के हितधारकों ने प्रशंसकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर बुधवार को घोषणा की कि वे शहर के 133 साल पुराने इस दिग्गज फुटबॉल क्लब के नाम से एटीके उपसर्ग हटा देंगे। यह क्लब मुख्य रूप से आरपी संजीव गोयनका (आरपीएसजी) समूह के स्वामित्व में है। एक जून से इसे मोहन बागान सुपर जायंट्स के नाम से जाना जाएगा।

मोहन बागान(साभार IPL/BCCI)

गोयनका समूह ने इस मामले में अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी का अनुसरण किया है। इस फ्रेंचाइजी की आईपीएल टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स है। उनकी पिछली आईपीएल टीम को पुणे सुपर जायंट्स के नाम से जाना जाता था। मोहन बागान क्लब ने बताया, 'आज हुई बोर्ड बैठक के बाद, क्लब का नाम एक जून 2023 से मोहन बागान सुपर जायंट्स (एमबीएसजी) होगा।'

एटीके मोहन बागान ने इस साल मार्च में पेनल्टी शूटआउट में पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी पर 4-3 से जीत के साथ इस सत्र में अपना पहला इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) खिताब जीता था। आईएसएल चैम्पियन बनने के बाद गोयनका ने कहा था कि टीम एटीके उपसर्ग को हटा देगी। उन्होंने हालांकि तब इसके लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की थी।

End Of Feed