स्पोर्ट्स

भारत को बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर टीम चैम्पियनशिप में आसान ड्रॉ मिला, गुवाहाटी में होगा आयोजन

भारत को असम के गुवाहाटी में आयोजित होने जा रही बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर टीम चैम्पियनशिप में आसान ड्रॉ मिला है। भारत की मेजबानी में 6 से 11 अक्टूबर तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: भारत को आगामी विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आसान ड्रॉ मिला है और दूसरी वरीयता प्राप्त मेजबान टीम ग्रुप एच में हांगकांग, नेपाल और घाना से भिड़ेगी। बैडमिंटन विश्व महासंघ ने गुवाहाटी में छह से 11 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट के लिये शुक्रवार को ड्रॉ की घोषणा की। यह प्रतिष्ठित वैश्विक जूनियर टूर्नामेंट 2008 के बाद पहली बार भारत में हो रहा है जिसमें दुनिया की 37 टीमें भाग ले रही हैं । इसमे हर ग्रुप की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी।

बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर टीम चैम्पियनशिप 2025( फोटो क्रेडिट @bwfmedia X)

शीर्ष वरीयता प्राप्त थाईलैंड को ग्रुप ए में डेनमार्क, स्लोवेनिया और कुक आईलैंड्स के साथ रखा गया है। गत चैम्पियन इंडोनेशिया ग्रुप सी में तुर्किये, रोमानिया और नीदरलैंड के साथ है। चौदह बार की चैम्पियन चीन की टीम ग्रुप ई में जापान, सिंगापुर, ब्राजील और भूटान के साथ है। इस साल से टूर्नामेंट में नया रिले प्रारूप आजमाया जायेगा । इसमें बेस्ट आफ थ्री सेट्स होंगे और 45 अंक तक पहुंचने वाली टीम सेट जीतेगी।

पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में एक सेट होगा और एक टीम के नौ अंक पर पहुंचने के बाद पहला मैच खत्म हो जायेगा और दूसरा शुरू होगा। इससे पहले रिले प्रारूप में एक सेट होता था और दस मैचों में 110 अंक तक पहुंचना होता था। बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप 2025 में पदक विजेताओं को भारतीय टीम में सीधे प्रवेश मिलेगा। बाकी के स्थानों का फैसला नौ से 13 अगस्त तक होने वाले चयन ट्रायल में होगा।

End Of Feed