क्रिकेट

Afghanistan Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद को जगह नहीं

Afghanistan Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। मजे की बात यह है कि इस टीम में राशिद खान को जगह नहीं मिली है। राशिद ने पांच टेस्ट मैचों में 22.35 की औसत से 34 विकेट लिए हैं जिसमें चार बार उन्होंने पांच विकेट झटके हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Afghanistan Squad: हरफनमौला राशिद खान को अगले महीने ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की 20 सदस्यीय शुरूआती टीम में जगह नहीं दी गई। यह टेस्ट नौ से 13 सितंबर तक खेला जायेगा जिसके लिए राशिद का नहीं चुना जाना हैरानी भरा फैसला है क्योंकि वह इस प्रारूप में अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। राशिद ने पांच टेस्ट मैचों में 22.35 की औसत से 34 विकेट लिए हैं जिसमें चार बार उन्होंने पांच विकेट झटके हैं।

अफगानिस्तान टीम (साभार-X)

राशिद ने अफगानिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अबुधाबी में खेला था जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाये थे।

राशिद अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और टेस्ट में उनके नाम एक अर्धशतक भी है। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और करीम जनत को भी शामिल नहीं किया गया है।

End Of Feed