क्रिकेट

प्रतिबंध से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक का सफर, जानिए अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी की दिल छू लेने वाली कहानी

Afghanistans Star Fazalhaq Farooqi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पटखनी देकर इतिहास रच दिया। टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची। इस मौके पर आपको अफगानिस्तान टीम के ऐसे एक खिलाड़ी की कहानी बताने जा रहे हैं, जो 24 महीने प्रतिबंध झेलकर यहां तक पहुंचा हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पटखनी देकर इतिहास रच दिया।
  • अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची।
  • टी20 वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर हैं फारूकी

Afghanistans Star Fazalhaq Farooqi: टी20 वर्ल्ड कप रोमांच अब धीरे-धीरे अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। मंगलवार को सुपर-8 का आखिरी मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक भरा रहा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। राशिद खान की कप्तानी वाली टीम अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची है। इस दौरान टीम ने न केवल बांग्लादेश को हराया, बल्कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम की एकजुटता के कारण यह संभव हो पाया है। इस दौरान टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने चुपचाप अपना काम किया और हर टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई। लेकिन यह सफलता फारूकी को आसानी से नहीं मिली है।

अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

बोर्ड ने लगाया था प्रतिबंध

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर 2023 में निजी हितों को महत्वदेने के लिए नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी पर प्रतिबंध लगाया था। बोर्ड को लगा कि तीनों खिलाड़ियों को अपने नेशनल टीम के प्रति कोई चिंता नहीं है। बोर्ड ने उनके 2024 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में देरी की और उन पर प्रतिबंध भी लगाया, जिससे वे किसी भी तरह के फ्रैंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ACB ने विदेशी लीग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उन्हें जारी किए गए NOC को भी समाप्त कर दिया। एक महीने के भीतर ही बोर्ड ने अपने फैसले से पीछे हटते हुए ऑस्ट्रेलिया के हस्तक्षेप के बाद प्रतिबंध हटा लिया। BCCI भी नवीन, फारूकी और रहमान के प्रतिबंध को लेकर चिंतित था, क्योंकि वे आईपीएल में अलग-अलग टीमों का अहम हिस्सा रहे हैं। बोर्ड ने बाद में मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक पर पहले से लगाए गए प्रतिबंधों को संशोधित किया, जिससे उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की अनुमति मिली।

टी20 वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर हैं फारूकी

अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.38 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं। वे अफगानिस्तान के भी टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने इस दौरान एक बार चार विकेट और एक पांच विकेट झटके हैं। फारूकी ने 7 मैचों में 23.2 ओवर डालें हैं और 149 रन दिए हैं।

End Of Feed