क्रिकेट

MCA New President: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष बने अजिंक्य नाईक

MCA New President: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपना नया अध्यक्ष मिल गया। एमसीए के निवर्तमान सचिव अजिंक्य ने 221-114 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की। कुल 335 मत पड़े।

FollowGoogleNewsIcon

MCA New President: अजिंक्य नाईक मंगलवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वी संजय नाईक को 107 मतों से हराकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के नये अध्यक्ष बन गये। एमसीए के निवर्तमान सचिव अजिंक्य ने 221-114 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की। सैंतीस साल के अजिंक्य को अनुभवी राजनेता और बीसीसीआई के साथ-साथ आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का समर्थन प्राप्त था। वह एमसीए के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं।

अजिंक्य नाईक, अध्यक्ष एमसीए (साभार -X)

उनके प्रतिद्वंद्वी संजय एमसीए के मौजूदा उपाध्यक्ष हैं। उन्हें आशीष शेलार समूह का समर्थन प्राप्त था। भाजपा नेता शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष भी हैं।

टी20 विश्व कप के दौरान न्यूयॉर्क में अमोल काले के असामयिक निधन के बाद चुनाव प्रक्रिया चार जुलाई को शुरू हुई थी। अजिंक्य ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘यह जीत अमोल काले की अनुकरणीय उपलब्धि का प्रमाण है। मेरा प्रयास मुंबई क्रिकेट की गुणवत्ता में सुधार के लिए उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण को दोहराना और उनकी विरासत को आगे ले जाना होगा।’’

End Of Feed