क्रिकेट

कोई नहीं ले सकता रोहित की जगह, 2027 वर्ल्ड कप में हिटमैन के खेलने पर साथी खिलाड़ी का जवाब

अंबाती रायडू ने विराट और रोहित के वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम में बैलेंस के लिए नंबर 3 पर विराट का होना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने रोहित की कप्तानी की भी तारीफ की और कहा कि दोनों को वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया दौरा दोनों के लिए आखिरी व्हाइट बॉल सीरीज हो सकती है, लेकिन इन खबरों के बाद से रोहित और विराट की प्रैक्टिस करती तस्वीरें सीधा संदेश है कि वह पूरी तरह से वर्ल्ड कप खेलने के इच्छुक हैं। अब उनके वर्ल्ड कप खेलने की संभावनाओं पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम ने हाल ही में रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इतना ही नहीं 2023 वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी में टीम बिना एक भी मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची थी।

विराट कोहली और रोहित शर्मा (साभार-BCCI)

खेलना ही चाहिए 2027 वर्ल्ड कप

अंबाती रायडू से जब रोहित-विराट के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि हंड्रेड पर्सेंट दोनों को खेलना चाहिए। नंबर 3 पर मिडिल ऑर्डर कंट्रोल करने के लिए आपको विराट की जरुरत है। विराट से अच्छा आपको टीम में बैलेंस कोई नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा कि अगर हमें वर्ल्ड कप जीतना है और ऐसा लगता है कि रोहित की कप्तानी में हम जीत सकते हैं तो उन्हें ही कप्तान बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में इस बात को लेकर फैसला करना चाहिए कि इंडिया को कौन जीता सकता है?

रायडू ने कहा कि मौजूदा टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो वनडे में रोहित की जगह ले सकता है। उन्होंने कहा कि न केवल बल्लेबाजी बल्कि उनकी कप्तानी की कोई तुलना नहीं हो सकती। वह खिलाड़ियों को भरोसा देते हैं। हालांकि, रायडू अकेले नहीं हैं जो विराट और रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने के पक्ष में हैं। इससे पहले पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली भी इस पर सहमति जता चुके हैं।

End Of Feed