क्रिकेट

Ashes 2025: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से परेशान

Ashes 2025: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से परेशान हैं और वे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ एशेज का भी पहला मैच मिस कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस इन दिनों गंभीर पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। यह चोट उनके आगामी एशेज सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) में खेलने पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाली इस ऐतिहासिक सीरीज से पहले कमिंस की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है।

पैट कमिंस (फोटो- AP)

स्कैन रिपोर्ट में चोट की पुष्टि

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, स्कैन से यह स्पष्ट हुआ है कि कमिंस पीठ की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं और इसका बेहद सावधानी से प्रबंधन करना होगा। आने वाले हफ्तों में और टेस्ट कराए जाएंगे जिससे चोट की असली गंभीरता का पता चल सके। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने संकेत दिए हैं कि कप्तान हर टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

न्यूज़ीलैंड और भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं

कमिंस के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और उसके बाद होने वाली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। यह कदम उन्हें एशेज के लिए फिट रखने की रणनीति का हिस्सा होगा।

End Of Feed