क्रिकेट

AUS vs SA 1st ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

AUS vs SA 1st ODI Pitch Report In Hindi Today Match: आज (19 August 2025) से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच 50 ओवर प्रारूप का खेल यानी वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होगा। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला केर्न्स के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज हुई थी जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बाजी मारी थी। यहां हम जानेंगे आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के कुछ दिलचस्प आंकड़े।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2025
  • आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच
  • सीरीज का पहला वनडे मुकाबला केर्न्स में आयोजित होगा

AUS vs SA 1st ODI Pitch Report In Hindi Today Match: टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के धमाल के बाद अब वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बारी है। आज से ऑस्ट्रेलिया और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम (Australia vs South Africa 1st ODI) के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच केर्न्स (Cairns) में होगा। तीन टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला था जहां शुरुआती दो मैचों में एक-एक की बराबरी होने के बाद फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया था। अब 50 ओवर फॉर्मेट में चुनौतियां अलग होंगी, कई खिलाड़ी भी अलग नजर आएंगे, ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के हाथों में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की अगुवाई तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करेंगे जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। पहला वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और टॉस 9:30 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (ICC/Instagram/TembaBavuma)

अब फॉर्मेट बदलने जा रहा है और दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीमें आमने-सामने आने जा रही हैं, तो आइए जान लेते हैं कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास अब तक काफी दिलचस्प और कांटे की टक्कर वाला रहा है। दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 110 मुकाबले खेले हैं जिसमें 55 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 51 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफलता हासिल की है। वहीं, 3 मैच टाई भी रह चुके हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा था। मौजूदा वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रही है तो यहां से जुड़े आकंड़े भी देख लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आज तक 39 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 19-19 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच टाई रहा था। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि क्रिकेट जगत की इन दो बड़ी टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में टक्कर कितनी जोरदार रही है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs SA 1st ODI Pitch Report)

मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की वनडे सीरीज में पहली टक्कर केर्न्स के कैजेलिस स्टेडियम (Cazalys Stadium) में होने जा रही है। इस मैदान पर टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कुछ ही दिन पहले खेला गया था जिसमें मुकाबला काफी करीबी रहा था। दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोते हुए कुल 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। यहां पर पिच बल्लेबाजों को रन बनाने का पूरा मौका देगी और चौके-छक्कों की बौछार फैंस का पूरा मनोरंजन करेगी इसमें कोई दो राय नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाजों की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों का ही दबदबा देखने को मिलेगा। स्पिनर बीच के ओवरों में कुछ प्रभाव जरूर डालेंगे क्योंकि ये लंबा गेम होगा लेकिन फिर भी इस ट्रैक पर गेंदबाजों के लिए मददगार उछाल और पेस मौजूद है।

End Of Feed