AUS Vs SA 3rd T20I Highlights: ग्लेन मैक्सवेल ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में रोमांचक जीत, कंगारूओं ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
AUS Vs SA 3rd T20I Australia Banam South Africa Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की सीरीज के केयर्न्स में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

AUS Vs SA 3rd T20I Highlights: ग्लेन मैक्सवेल ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में रोमांचक जीत, कंगारूओं ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
AUS Vs SA 3rd T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की 36 गेंद में 62 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत द. अफ्रीका को केयर्न्स में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में एक गेंद शेष रहते 2 विकेट से मात दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी द. अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन का स्कोर डेवाल्ड ब्रेविस की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत खड़ा किया था। जीत के लिए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन इसके बाद द. अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी। मैक्सवेल एक छोर थामकर खड़े रहे और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 19वें ओवर में 2 विकेट गंवाते ही ऑस्ट्रेलिया के सिर पर हार का साया मंडराने लगा था। ऐसे में मैक्सवेल ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अंतिम ओवर में 5 गेंद में 10 रन बना लिए और टीम को एक गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने अतिशी अंदाज में 26 गेंद में 53 रन की पारी खेली और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। ब्रेविस के अलावा 38 रन की पारी खी पारी रासी वान डर डुसें ने खेली। वहीं 25 रन ट्रिस्टन स्टब्स और 24 रन की पारी लुआन डि प्रीटोरियस ने खेली। नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए लिए। वहीं 2-2 सफलता जोश हेजलवुड और एडम जंपा को मिली। सीरीज जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 173 रन का लक्ष्य मिला है।
आज के मैच की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेयिंग इलेवन): एडेन मार्करम (कप्तान), रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-डी प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसेन, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, क्वेना माफाका, लुंगी एन्गिडी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन हार्डी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड।
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: टिम डेविड बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड को पूरी सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
36 गेंद में 62 रन की आतिशी पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मैक्सवेल ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 62 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में एक गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की दरकार
सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की दरकार है। मैक्सवेल 31 गेंद में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके हाथ में स्ट्राइक है। आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने लुंगी नगिडी आए हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: बॉश ने एलिस का भी किया शिकार
कार्बिन बॉश ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी को जारी रखते हुए 19वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन एलिस को विकेट के पीछ कैच कराकर आठवां झटका दिया। एलिस अपना खाता नहीं खोल पाए। 18.4 ओवर में 163 रन पर 8 विकेट ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए हैं। 8 गेंद में जीत के लिए 10 रन बनाने हैं। मैक्सवेल दूसरे छोर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: बॉश ने ड्वारशुइस को किया बोल्ड
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कार्बिन बॉश ने ड्वारशुइस को बोल्ड करके द. अफ्रीका को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 1(6) रन बनाए। मैक्सवेल 52(31) रन बनाकर खेल रहे हैं। बल्लेबाजी करने नाथन एलिस उतरे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक
ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में अपने टी20 करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में बनाए 6 विकेट पर 142 रन
173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं। मैक्सवेल 20 गेंद में 36 और ड्वारशुइस 0 रन बनाकर पिच पर खड़े हैं। जीत के लिए 24 गेंद में 31 रन और ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मैक्सवेल और ड्वारशुइश हैं मैदान पर
ग्लेन मैक्सवेल का साथ पिच पर देने के लिए ड्वारशुइश हैं। 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन बना लिए हैं। ड्वारशुइश 0 और मैक्सवेल 28(18) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: हार्डी को रबाडा ने भेजा पवेलियन
पिच पर पैर जमा चुके आरोन हार्डी को कगिसो रबाडा ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड कर दिया। हार्डी 1(2) रन बना सके। 122 के स्कोर पर छठा विकेट ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया। मैक्सवेल मैदान पर अंतिम आस के रूप में डटे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: डेविड बने रबाडा का शिकार
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका कगिसो रबाडा ने पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड के रूप में दिया। फॉर्म में चल रहे डेविड 17 (9) रन बनाकर फॉलो थ्रू में लपके गए। 120 के स्कोर डेविड पवेलियन लौटे।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 100 रन के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन के आंकड़े को 11.5 ओवर में पार कर लिया। 12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 15 (5) और टिम डेविड 3 (3) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: क्वेना मफाका ने किया ग्रीन का शिकार
क्वेना मफाका ने अपनी शानदार गेंदबाजी को जारी रखते हुए पारी के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरन ग्रीन को डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 9(8) रन बनाए। 88 के स्कोर पर चौथा झटका कंगारुओं को लगा।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मिचेल मार्श बने क्वेना मफाका का शिकार
पारी के 11वें ओवर में अर्धशतक पूरा करने के बाद कप्तान मिचेल मार्श डीप स्कवैर लेग पर लुआन डी प्रीटोरियस के हाथों लपके गए। वो केवल 54 रन बना सके। 83 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। टिम डेविड और कैमरन ग्रीन मैदान पर टिके हुए हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मार्श ने जड़ा अर्धशतक
कप्तान मिचेल मार्श ने 3 चौके और 5 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक दसवें ओवर में 35 गेंद पर पूरा किया।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: बॉश ने बिखेरी इंग्लिश की गिल्लियां
कार्बिन बॉश ने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर हेड के बाद बल्लेबाजी करने आए जोस इंग्लिश को बोल्ड कर दिया और द. अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। इंग्लिश एक गेंद का सामना कर सके। 9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। कप्तान मिचेल मार्श 49 और कैमरन ग्रीन 1(1) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, नगिडी ने हेड का किया शिकार
ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाने के बाद सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 19 (18) रन बनाए। पहले विकेट के लिए हेड और मार्श के बीच हुई 66 रन की साझेदारी इसके साथ ही टूट गई। लुंगी नगिडी ने अपनी ही गेंद पर हेड का कैच लपका।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 50 रन के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने बगैर किसी नुकसान के 50 रन 6 ओवर में पूरे कर लिए। मार्श ने 31 और हेड ने 18 रन का इसमें योगदान दिया।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में बनाए 24 रन
173 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श 19(12) और ट्रेविस हेड 3(6) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: हेड-मार्श ने की पारी की शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी उतरी है।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया है। डेवाल्ड ब्रेविस ने अतिशी अंदाज में 26 गेंद में 53 रन की पारी खेली और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। सीरीज जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 173 रन का लक्ष्य मिला है।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 150 के पार पहुंचा द. अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। रासी वान डर डुसें 28 और मुथुसामी 4(5) रन बनाकर खेल रहे हैं। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर द. अफ्रीका ने 150 रन पूरे किए।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: द. अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन
दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 16वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स के एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड होते ही पवेलियन लौट गई। यह टीम को लगा पांचवां झटका था। स्टब्स ने 25 (23) रन बनाए। 16 ओवर में द. अफ्रीका ने 5 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। डुसें 19(14) और कार्बिन बॉश 1(2) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 13 ओवर में द. अफ्रीका ने बनाए 117 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 में 13 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। स्टब्स 20 (16) और रासी वान डर डुसें 5 (5) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ब्रेविस की आतिशी पारी हुई खत्म
डेवाल्ड ब्रेविस की आतिशी अर्धशतकीय पारी का अंत पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ। नाथन एलिस की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने की कोशिश में ब्रेविस लपके गए। ग्लेन मैक्सवेल ने उनका शानदार कैच लपका। ब्रेविस ने 26 गेंद में 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और 6 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 203.84 रन रहा।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 100 रन के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने धीमी शुरुआत के बाद 10.1 ओवर में अपने 100 रन 3 विकेट के नुकसान पर पूरे कर लिए हैं। ब्रेविस 50 और स्टब्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। पारी के 10वें ओवर में ब्रेविस ने 27 रन जड़ दिए।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ब्रेविस ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
डेवाल्ड ब्रेविस ने लगातार दूसरे मुकाबले में 22 गेंद में एक चौके और 6 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और 10 ओवर में अपनी टीम को 96 रन तक पहुंचा दिया।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 50 रन के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए बैं डेवाल्ड ब्रेविस 10 और ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर ही अफ्रीकी टीम ने 50 रन के आंकड़े को पार किया।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: रिकल्टन बने जंपा का शिकार
रियान रिकल्टन सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर जंपा की फिरकी में फंस गए। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को मिड विकेट की दिशा में भेजने की कोशिश में वो चूक गए और विकेटकीपर जोस इंग्लिश के हाथों लपके गए। रिकल्टन ने 13(13) रन बनाए।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेविस
पिछले मुकाबले में नाबाद 125 रन की आतिशी पारी खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 5 ओवर में द. अफ्रीका ने 2 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। रिकल्टन 12(10) और ब्रेविस 2(2) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: प्रीटोरियस बने एलिस का शिकार
पारी के पांचवें ओवर में तेजी से रन बना रहे लुआन डि प्रीटोरियस गेंद को पुल करने की कोशिश में शार्ट मिडविकेट पर कैच दे बैठे। 32 के स्कोर पर दूसरा झटका दक्षिण अफ्रीकी टीम को लगा। प्रीटोरियस 24 (15) रन बनाकर आउट हुए। आरोन हार्डी ने उनका कैच लपका।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 3 ओवर में 19/1 रन
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं। प्रीटोरियस 9 और रिकल्टन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। हेजलवुड ने अपने दूसरे ओवर में 11 रन दिए।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 2 ओवर में 8/1 रन
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज के तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में एक विकेट खोकर 8 रन बना लिए हैं। लुआन डि प्रीटोरियस 5(4) और रियान रिकल्टन 2(6) रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: मार्करम बने हेजलवुड का शिकार
पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम गेंद को कट करने की कोशिश में पहली स्लिप पर मिचेल मार्श के हाथों लपके गए। वो केवल एक रन बना सके। पारी के पहले ओवर में 2 रन पर एक विकेट गंवाकर दक्षिण अफ्रीकी टीम बैकफुट पर आ गई है। रियान रिकल्टन 1 और प्रीटोरियस 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: साउथ अफ्रीका की पारी शुरू
टॉस हारकर साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान मार्करम और रियान रिकल्टन ने पारी की शुरुआत की थी। पहली ही ओवर में हेजलवुड ने मार्करम को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिला दी है।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: आज के मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेयिंग इलेवन): एडेन मार्करम (कप्तान), रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), लुआन-डी प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसेन, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, क्वेना माफाका, लुंगी एन्गिडी।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन हार्डी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। 3 बदलाव के साथ उतरी है ऑस्ट्रेलिया।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
ऑस्ट्रेलिया को पिछले मैच में हेलमेट पर गेंद लगने के कारण मिच ओवेन की सेवाएं नहीं मिलेंगी। जोश इंग्लिस के प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीद है और यह देखना दिलचस्प होगा कि गेंदबाजी विभाग में कोई बदलाव होता है या नहीं।दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: 1-1 की बराबरी पर है सीरीज
3 मैच की टी20 सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 53 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी। आज दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।
India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited