क्रिकेट

BAN vs HK Asia Cup Match Timing Today 2025: बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप का मैच कितने बजे होगा शुरू

BAN vs HK T20 Match 2025 Timing Today, बांग्लादेश हांगकांग का मैच आज कितने बजे शुरू होगा?: एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच कब शुरू होने वाला है और भारत में टॉस कितने बजे से होगा।

FollowGoogleNewsIcon

BAN vs HK T20 Match 2025 Timing Today, बांग्लादेश हांगकांग का मैच आज कितने बजे शुरू होगा?: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में गुरुवार, 11 सितंबर को एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ करेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए अहम है क्योंकि हांगकांग अपनी पहली भिड़ंत में अफगानिस्तान से 94 रन से करारी हार झेल चुका है।

बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच का समय

खराब शुरुआत से दबाव में हांगकांग

हांगकांग की टीम अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के सामने पूरी तरह बिखर गई थी। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की बल्लेबाजी लाइन-अप केवल 94 रन पर सिमट गई। केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वहीं गेंदबाज भी डेथ ओवरों में बुरी तरह पिटे और अफगानिस्तान ने आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। ऐसे में अब हांगकांग पर दबाव और बढ़ गया है क्योंकि अगली चुनौती मजबूत बांग्लादेश के खिलाफ है।

बांग्लादेश के लिए सुनहरा मौका

बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को एक सुनहरे अवसर के रूप में देख रही है। मजबूत शुरुआत कर टीम आगामी कठिन मैचों से पहले आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। बांग्लादेश को ग्रुप चरण में आगे चलकर श्रीलंका (13 सितंबर) और अफगानिस्तान (16 सितंबर) से भिड़ना है। ऐसे में शुरुआती जीत टीम का मनोबल ऊंचा कर सकती है।

End Of Feed