Who Won Yesterday Cricket Match (10 September, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs UAE, एशिया कप 2025 भारत बनाम यूएई मैच में टीम इंडिया ने दी यूएई को रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

भारत बनाम यूएई, एशिया कप 2025, कल का मैच कौन जीता (फोटो क्रेडिट ACC)
IND vs UAE, Asia Cup 2025 Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पूरी टीम को 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 58 रन के लक्ष्य को 4.3 ओवर में 9 विकेट और 93 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जीत के लिए मिले 58 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की 30(16), शुभमन गिल 20(9) और सूर्यकुमार यादव 7(2) की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे उन्होंने 7 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं शिवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
भारत ने जीता टॉस:
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
यूएई ने की सधी शुरुआत:
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई को अलीशान सरफू और कप्तान मोहम्मद वसीम की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी 3.4 ओवर में की। साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सरफू को बोल्ड करते तोड़ दिया। सरफू ने 17 गेंद में 22 रन बनाए।
कुलदीप की ओवर हैट्रिक, बैकफुट पर पहुंचा यूएई
पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान वसीम एक छोर संभाल रहे उन का साथ देने आए मोहम्मद जोहैब को जल्दी ही पवेलियन लौट गए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें कुलदीप यादव के हाथों कैच करा दिया। जोहैब 2(5) रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल चोपड़ा ने कप्तान का साथ कुछ देर दिया। दोनों स्कोर को 8 ओवर में 47 रन तक ले गए। ऐसे में कुलदीप यादव ने अपने एक ओवर में तीन विकेट चटकाकर यूएई को झखझोर दिया। कुलदीप ने पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा(3) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने कप्तान मोहम्मद वसीम को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया। वसीम 19(22) रन बना सके। ओवर का अंत कुलदीप ने हर्षित कौशिक को शानदार गुगली पर बोल्ड करके दिया। हर्षित 2(2) रन बना सके। 50 रन पर 5 विकेट गंवाकर यूएई की टीम बैकफुट पर नजर आने लगी।
शिवम दुबे ने दिए यूएई को तीन झटके
50 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद यूएई की पारी को संभालने की आसिफ खान और ध्रुव पराशर ने कोशिश की लेकिन 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे की गेंद पर आसिफ खान संजू सैमसन के हाथों लपके गए। 51 के स्कोर पर यूएई ने छठा विकेट गंवा दिया। इसके बाद उनकी रनों की रफ्तार थम सी गई। लेकिन विकेट गिरने की सिलसिला नहीं थमा। अक्षर पटेल ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिमरनजीत सिंह(1) को एलबीडब्लू करके यूएई को सातवां झटका दिया। इसके बाद ध्रुव पराशर(1) और जुनैद सिद्दीकी दुबे की गेंद पर एलबीडब्लू और कैच होकर पवेलियन लौट गए। पारी का आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने लिया। उन्होंने हैदर अली को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। 47 से 57 रन तक पहुंचने में यूएई ने 8 विकेट गंवा दिए।
कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट
कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। एक-एक सफलता बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को मिली।
अभिषेक-शुभमन ने दिलाई आतिशी शुरुआत
जीत के लिए 58 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक ने पारी का आगाज छक्के के साथ किया। अभिषेक और शुभमन ने तेजी से 3.4 ओवर में 48 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन पांचवीं गेंद पर अभिषेक 16 गेंद में 30 रन बनाकर जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर हैदर अली के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े।
सूर्या और गिल ने दिलाई जीत
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्या ने भी छक्के के साथ अपनी पारी की शुरुआत की और भारतीय टीम को 4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने 4.3 ओवर में भारत को 9 विकेट के अंतर से जीत दिला दी। शुभमन गिल 20(9) और सूर्यकुमार यादव 7(2) रन बनाकर नाबाद रहे। उपकप्तान शुभमन गिल ने भारत के लिए विजयी चौका जड़ा।
प्लेयर ऑफ द मैच: कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

सबसे बड़ा फैसलाः महिला ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में इतिहास बदलेगा, जानिए क्या नया होने वाला है

Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

IND A vs AUS A: भारत दौरे पर ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम, आरोन हार्डी हुए बाहर

Asia Cup 2025, PAK vs OMA Preview: भारत के खिलाफ मैच से पहले ओमान को चुनौती देने उतरेगा पाकिस्तान, जानिए इस मैच से जुड़ी खास बातें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का खेल देखकर प्रेरणा लेते हैं एशिया कप के स्टार हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited