क्रिकेट

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने किया केंद्रीय अनुबंध लिस्ट का ऐलान, चार खिलाड़ी A+ ग्रेड में, दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

BCCI Central Contract List Announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार नई केंद्रीय अनुबंध सूची का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 के बीच में किए गए इस ऐलान पर सभी की नजरें थीं। इस ताजा कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में कौन खिलाड़ी टॉप ग्रेड में है और किसको कितनी सैलरी मिलेगी यहां सब कुछ जानिए।

FollowGoogleNewsIcon

BCCI Central Contract List: बीसीसीआई ने आखिरकार अपनी वार्षिक केंद्रीय अनुबंध सूची का ऐलान कर दिया है। इस बार इस सूची में चार खिलाड़ियों को A+ ग्रेड में जगह मिली है जिसमें दिलचस्प रूप से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है। वहीं, कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से कुछ समय पहले बाहर किए गए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की भी वापसी हो गई है। आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में जगह दी गई है।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट घोषित

ग्रेड: A+

1.रोहित शर्मा
2.विराट कोहली
3.जसप्रीत बुमराह
4.रविंद्र जडेजा
ग्रेड- A

5.मोहम्मद सिराज
6.केएल राहुल
7.शुभमन गिल
8.हार्दिक पांड्या
9.मोहम्मद शमी
10.ऋषभ पंत

ग्रेड: B

11.सूर्यकुमार यादव
12.कुलदीप यादव
13.अक्षर पटेल
14.यशस्वी जायसवाल
15.श्रेयस अय्यर
End Of Feed