क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बीसीसीआई करने जा रहा है बड़ा बदलाव? नागपुर में मिले संकेत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से आगाज से ठीक पहले टीम इंडिया में एक बदलाव करने की तैयारी में है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के नागपुर में शुरू होने से पहले ये संकेत मिल गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

नागपुर: बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री का ऐलान कर दिया। वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद हुई है। वरुण ने पांच मैच की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए और करियर में पहली बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम करने में सफल हुए। वरुण को टीम मैनेजमेंट ने इस प्रदर्शन का ईनाम वनडे टीम में एंट्री के रूप में दिया। वरुण को नागपुर में खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे में एकदिवसीय डेब्यू कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

तीन साल बाद की है धमाकेदार वापसी

आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी के बाद वरुण टीम इंडिया में टी20 टीम में तीन साल लंबे अंतराल के बाद वापसी करने में सफल रहे थे। वरुण ने टीम इंडिया में वापसी करने के बाद कहर बरपा दिया। उन्होंने 12 मैच में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। केवल बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में उनकी झोली खाली रही लेकिन उसके अलावा अन्य मैचों में वो कम से कम दो विकेट हर मैच में अपने नाम करने में सफल रहे।

ऐसा रहा है वरुण का टी20 करियर

वरुण ने अबतक टी20 करियर में खेले 18 मैच की 18 पारियों में 33 विकेट 14.57 के औसत औक 7.07 की शानदार इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में तो अंग्रेज बल्लेबाज वरुण की फिरकी को पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रहे। उन्होंने सीरीज में 9.85 की इकोनॉमी से 14 विकेट चटकाए जो भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वरुण ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 मैच की सीरीज में 12 विकेट लिए थे।

End Of Feed