क्रिकेट

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा ये विदेशी खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में अभी समय बचा है लेकिन अभी से इसे लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बता दिया है कि कौन सा वो खिलाड़ी है जो कि सबसे महंगा साबित हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

IPL 2026 Mini Auction: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मिनी-नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पर्थ में जन्मे ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल दौरे के दौरान कमर में फ्रैक्चर के कारण वह आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी में शामिल नहीं हुए थे।

कैमरन ग्रीन (फोटो- BCCI/IPL)

चोपड़ा ने बताया कि चोट से वापसी के बाद ग्रीन का बल्लेबाजी प्रदर्शन लाजवाब रहा है और वह जल्द ही गेंदबाजी भी शुरू करेंगे। उनका मानना है कि इस फॉर्म को देखते हुए फ्रेंचाइजियां उन्हें खरीदने के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगा सकती हैं।

"नीलामी ग्रीन के नाम की हो सकती है" – आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में चोपड़ा ने कहा कि "कैमरन ग्रीन, मुझे लगता है कि वह नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। चोट से वापसी के बाद उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है। अभी वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही शुरू करेंगे। इस समय वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।"

End Of Feed