क्रिकेट

IND vs ENG: लगा था करियर खत्म हो गया..टूटे हाथ से बल्लेबाजी करने पर वोक्स ने किया बड़ा खुलासा

Chris Woakes on Injury: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का कहना है कि उन्होंने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन कंधे की हड्डी खिसकने के कारण बल्लेबाजी नहीं करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। उन्होंने हालांकि कहा कि जब उन्हें यह चोट लगी थी तब उन्हें लगा था कि क्या उनका करियर खतरे में है।

FollowGoogleNewsIcon

Chris Woakes on Injury: इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट के आखिरी दिन चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने का साहस दिखाया और सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि कंधे की हड्डी खिसकने के बावजूद उन्होंने कभी भी मैदान पर न उतरने का विचार नहीं किया था लेकिन परिस्थिति के हिसाब से वे टीम के लिए खड़े हो गए।

क्रिस वोक्स (फोटो- AP)

क्रिस वोक्स ने बताया कि जब उन्हें यह चोट लगी, तो एक पल के लिए उन्हें लगा कि कहीं उनका पूरा करियर खतरे में न आ जाए। इसके बावजूद, उन्होंने अपने टीम और साथी खिलाड़ियों के लिए मैदान पर उतरने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि “आप जानते हैं कि आप किसी बड़ी चीज़ का हिस्सा हैं। आप सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि टीम, स्टाफ, दर्शकों और देश के लिए खेलते हैं।”

बायां हाथ स्लिंग में, फिर भी मैदान में उतरे

मैच के अंतिम दिन वोक्स पट्टे में बंधे बाएं हाथ के साथ अंतिम बल्लेबाज के तौर पर उतरे। उनका हाथ उनकी जर्सी के अंदर था, लेकिन फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी की।“मैं अब भी बहुत निराश हूं कि हम जीत की दहलीज पार नहीं कर पाए। लेकिन मैदान पर न उतरने का विचार कभी आया ही नहीं।”

End Of Feed