DC vs LSG Dream11 Prediction, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Playing XI: आईपीएल में आज लखनऊ और दिल्ली की टीम आपस में भिड़ेगी। यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है। मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम।
DC vs LSG Dream11 Prediction, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Playing XI: आईपीएल के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला लखनऊ अपने होम ग्राउंड इकाना में खेलेगी। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली की टीम फिलहाल 7 मैच में 5 मुकाबला जीतकर दूसरे नंबर पर है, जबकि लखनऊ 5वें नंबर पर है और उसने 8 में से 5 मुकाबला जीता है। पिछले मुकाबले में लखनऊ ने जिस तरह से राजस्थान के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की थी, उसको देखते हुए टीम के हौसले बुलंद हैं। दूसरी तरफ दिल्ली हारकर यहां पहुंची है। आखिरी मुकाबले में उसे गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर रही है। अब तक 3 बार एक दूसरे के खिलाफ दोनों उतरी है, जहां 3 मुकाबला लखनऊ के नाम रहा है और इतने ही मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं।
दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें तो यह पूरी तरह से केएल राहुल के ईर्द-गिर्द घूम रही है। राहुल ने 6 मैच में 53 की औसत से 266 रन बनाए हैं और वह इस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। लखनऊ के खिलाफ मैच में भी दिल्ली उनसे उम्मीद लगाकर बैठी होगी। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल हैं। स्टब्स के नाम 183 जबकि पोरेल के नाम 174 रन हैं। करुण नायर की बल्लेबाजी पर भी दिल्ली की नजर होगी जो पहली पारी में अच्छा खेलने के बाद लगातार दो पारी में सस्ते में आउट हुए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव हैं जो अब तक 12 विकेट चटका चुके हैं। दूसरे नंबर पर 10 विकेट लेकर स्टार्क का नाम है। पहला आईपीएल खेल रहे विप्रज निगम 7 जबकि मुकेश कुमार 5 विकेट चटका चुके हैं। अक्षर पटेल इस टीम की रीढ़ हैं।
लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player Lucknow Super Giants)
लखनऊ की बल्लेबाजी गजब फॉर्म में हैं। टॉप थ्री बल्लेबाज हर मुकाबले में रन बना रहे हैं। खासतौर से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श अलग ही लेवल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पूरन 8 मैच में 368 रन बना चुके हैं जबकि मार्श के नाम 7 मैच में 299 रन है। एडेन मार्करम भी 274 रन बना चुके हैं और पिछले कुछ मुकाबलों से लगातार रन बना रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में आयुष बडोनी ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है।
गेंदबाजी की बात करें तो दिग्वेश राठी इस टीम के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं। लेकिन आवेश खान ने पिछले मुकाबले में मैच विनिंग स्पेल डालकर इस टीम की उम्मीदें और भी जगा दी। शार्दुल ठाकुर 12 विकेट लेकर इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। राठी ने 9 विकेट चटकाए हैं, जबकि बिश्नोई और आवेश खान भी 8-8 विकेट चटका चुके हैं।
दिल्ली और लखनऊ की ड्रीम इलेवन (LSG vs DC Dream 11 Team)
विकेटकीपर- केएल राहुल और निकोलस पूरन
बैटर- मिचेल मार्श, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल और एडेन मार्करम
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, आवेश खान, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर
कप्तान- एडेन मार्करम
उप-कप्तान- अक्षर पटेल
दिल्ली और लखनऊ की ड्रीम इलेवन (LSG vs DC Dream 11 Team-2)
विकेटकीपर- केएल राहुल, निकोलस पूरन और अभिषेक पोरेल
बैटर- मिचेल मार्श, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, एडेन मार्करम
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर
कप्तान- निकोलस पूरन
उप-कप्तान- केएल राहुल
दिल्ली और लखनऊ की ड्रीम इलेवन (LSG vs DC Dream 11 Team-3)
विकेटकीपर- केएल राहुल, निकोलस पूरन, अभिषेक पोरेल
बैटर- मिचेल मार्श, करुण नायर
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, एडेन मार्करम
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, आवेश खान, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर