क्रिकेट

Duleep Trophy Final: रजत पाटीदार के कप्तानी और यश राठौड़ ने जड़ा शतक, सेंट्रल जोन ने पहली पारी में हासिल की बढ़त

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने रजत पाटादीर के कप्तानी और यश राठौड़ की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पकड़ मजबूत कर ली है। जानिए कैसा रहा दूसरे दिन के खेल का हाल?

FollowGoogleNewsIcon

बेंगलुरु: कप्तान रजत पाटीदार (101 रन) और यश राठौड़ (नाबाद 137 रन) ने दक्षिण क्षेत्र के स्पिन गेंदबाजी के कम विकल्पों का फायदा उठाकर शतक जड़ते हुए शुक्रवार को यहां दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन मध्य क्षेत्र को पांच विकेट पर 384 रन बनाने में मदद की। दक्षिण क्षेत्र बृहस्पतिवार को पहली पारी में 149 रन पर सिमट गया था जिससे मध्य क्षेत्र की बढ़त 235 रन की हो गई है। पाटीदार (115 गेंद) ने अपना 15वां और राठौड़ (188 गेंद) ने सातवां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा। स्टंप तक संसार जैन 47 रन बनाकर राठौड़ का साथ दे रहे थे।

रजत पाटीदार (फोटो क्रेडिट BCCI Domestic)

पाटीदार और राठौड़ के बीच हुई 167 रन की साझेदारी

पाटीदार और राठौड़ ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई जिससे मैच निश्चित रूप से दक्षिण क्षेत्र के हाथों से निकल गया है। हालांकि इससे पहले मध्य क्षेत्र ने 93 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिससे टीम मुश्किल में दिख रही थी। मध्य क्षेत्र ने सुबह बिना विकेट गंवाए 50 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में टीम ने 102 रन जोड़े। लेकिन टीम ने सलामी बल्लेबाज दानिश मालेवार (53), अक्षय वाडकर (22) और शुभम शर्मा (06) के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह (74 रन देकर तीन विकेट) उस सत्र के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने बादलों भरे आसमान में गेंद को बार बार उछालकर बल्लेबाजों को परेशान किया। सुबह के सत्र में उन्हें मालेवार और शुभम के विकेट मिले जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने वाडकर को आउट किया। पर फिर दूसरे और तीसरे सत्र में पिच और परिस्थितियां अनुकूल हो गईं जिसका पाटीदार और राठौड़ ने पूरा फायदा उठाया।

पाटीदार ने 73 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

पाटीदार ने लेग स्पिनर रिकी भुई की गेंद पर बाउंड्री लगाकर मध्य क्षेत्र को दक्षिण क्षेत्र के पहली पारी के स्कोर के पार पहुंचाया। पहली पारी की बढ़त का मुख्य लक्ष्य हासिल होने के बाद पाटीदार और राठौड़ ने लंच के बाद के सत्र में 124 रन जोड़कर अपनी गति बदली। पाटीदार ने 73 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन उनका अगला अर्धशतक 39 गेंद में पूरा हुआ। दक्षिण के लिए कामचलाऊ लेग स्पिनर रिकी भुई ने कुछ ओवर डाले। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र के स्पिनर सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने पहली पारी में मिलकर नौ विकेट लिए थे।

End Of Feed